
यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी है तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अगर आपने अपने घर पर ‘मेड इन इंडिया’ यानी स्वदेशी सोलर पैनल लगवाया हैं, तो सरकार आपको 17,000 रुपए की सब्सिडी देगी. इस योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने PM सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाए हैं. ध्यान रखें इस योजना का लाभ विदेशी पैनलों पर नहीं मिलेगा. अभी वित्त विभाग इस प्रस्ताव की जांच कर रही है, इसलिए योजना को लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है.
करोड़ों उपभोक्ताओं को फ्री मिलेगी बिजली
सरकार मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत हर साल घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 6200 करोड़ रुपए की फ्री बिजली मिल रही है. इस योजना का लाभ सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा और इसमें अधिकतम 562.50 रुपये तक की छूट मिलेगी.
सोलर पैनल पर मिलेगी सब्सिडी
सरकार की योजना के तहत हर घर में 1.1 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाया जाएगा, जिसकी कीमत लगभग 50,000 रुपए हो सकती है. इसमें से 33,000 रुपए की सब्सिडी केंद्र सरकार देगी और बाकी का खर्चा राज्य सरकार उठाएगी. यदि आप इससे भी बड़ा सोलर पैनल इंस्टॉल करते हैं तो तब भी राज्य सरकार आपको 17,000 रुपए की सब्सिडी देगी और बाकी की सब्सिडी केंद्र सरकार की तरह से दी जाएगी. इस स्कीम का फायदा 1.04 लाख घरेलू उपभोक्ता उठा सकते हैं.