
दुनियाभर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक व्हाट्सऐप जो एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए अपडेट्स और फीचर्स लाता रहता है। बता दें WhatsApp एक ऐसे ही नए फीचर पर काम कर रहा है जिसे ‘Guest Chats’ का नाम दिया गया है, इस फीचर से अब व्हाट्सऐप यूजर्स उन लोगों से भी बात या मैसेजिंग कर सकेंगे जिनका व्हाट्सऐप अकाउंट नहीं है या उन्होंने व्हाट्सऐप इंस्टॉल नहीं किया है।
व्हाट्सऐप के इस नए फीचर पर WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर फिलहाल एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.22.13 पर टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले हफ्ते में इसे बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
यह भी देखें: WhatsApp का धमाकेदार नया फीचर! अब छोटे ग्रुप में भी होगी वॉइस चैट
‘Guest Chats’ फीचर क्या है?
Guest Chats WhatsApp के एक नया फीचर है, जिसके जरिए यूजर्स इंवाइट लिंक भेजर किसी भी नॉन-यूजर से डायरेक्ट बातचीत कर सकेंगे। इसके लिए रिसीवर को न ही अकाउंट बनाने की जरूरत होगी और न ही उन्हें ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस फीचर से जिस व्यक्ति को भेजा जाएगा, वो लिंक पर क्लिक करके WhatsApp web जैसे एक सुरक्षित इंटरफेस के माध्यम से बातचीत कर सकेंगे।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से लैस होगी चैटिंग
व्हाट्सऐप की माने तो इस नए Guest Chats फीचर से चैटिंग सुविधा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से लैस होगी यानी इंवाइट लिंक भेजने और प्राप्त करने के अलावा कोई और मैसेज को नहीं पढ़ सकेगा। इसके साथ ही इस फीचर का पूरा अनुभव व्हाट्सऐप के इंटरनल सिस्टम के तहत ही नियंत्रित रहेगा, जिससे यह फीचर अधिक सुरक्षित रहेगा। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के जरिए नॉन-यूजर्स भी व्हाट्सऐप के इंटरफेस का अनुभव ले सकेंगे।
यह भी देखें: सिर्फ इंटरनेट चलाना काफी नहीं! स्मार्ट यूजर्स ही जानते हैं डेटा बचाने की ये 5 ट्रिक्स
क्या है Guest Chats की सीमाएं
बता दें व्हाट्सऐप के Guest Chats फीचर पर फगेस्ट यूजर अपनी फोटो, वीडियो या GIF शेयर नहीं कर सकेंगे। वॉयस और वीडियो मैसेजिंग की सुविधा भी इसमें आपको नहीं मिल सकेगी, साथ ही कालिंग का विकल्प भी उपलब्ध नहीं होगा। यह फीचर केवल वन-ऑन-वन चैट तक ही सिमट रहेगा।
कब होगा फीचर लॉन्च?
कंपनी की तरफ से अभी नए फीचर के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन यह माना जा रहा है की बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर जल्द ही रोलआउट किया जाएगा, जिसके बाद पब्लिक यूजर्स को भी यह सुविधा मिलने की उम्मीद है।
यह भी देखें: Instagram यूजर्स के लिए ज़रूरी: ये 5 सेटिंग्स ऑन करें और अकाउंट को हैकिंग से बचाएं!