
भारत में करोड़ों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं, आम लोगों के लिए ट्रैन में यात्रा सुलभ और किफायती रहे इसके लिए रेलवे की तरफ से समय-समय पर कई नियम या बदलाव भी लागू किए जाते हैं। ऐसा ही एक नियम यात्रा के दौरान लगेज को लेकर भी बनाया गया है, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होती। अक्सर लोगों को लगता है टिकट बुक करने के बड़ा वह जितना मन चाहे उतना सामान ट्रैन में लेकर जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है ट्रैन में कितने वेट लेकर सफर किया जा सकता है इसे लेकर भी रेलवे के कुछ नियम हैं, जिसका पालन करना जरुरी होता है।
बता दें रेलवे की तय लिमिट से अधिक सामान ले जाने पर आपपर भरी जुर्माना भी लग सकता है। यहाँ हम आपको ट्रैन में सेकंड क्लास में सफर के लिए कितना वजन लेकर जाने की अनुमति है इसकी जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आप जुर्माने से बच सकेंगे।
यह भी देखें: अगस्त में इस रुट की कई ट्रेनें रद्द! कहीं आपकी तो नहीं कैंसिल? अभी चेक करें लिस्ट
कितना सामना ले जाने की है अनुमति
यदि आप ट्रेन की सेकेंड क्लास में सफर कर रहे हैं तो बता दें, इसमें सफर करने वाला यात्री अधिकतम 35 किलो तक सामान बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के लेकर जा सकता है। वहीं यदि आपका सामान 35 किलो से अधिक और 70 किलो तक होता है तो आपको उसपर एक्सट्रा चार्ज देना होगा, हालांकि अगर आपका सामान 70 किलो से भी अधिक होता है तो आपको अलग से टिकट करवाकर इसे रिजर्व लगेज में भेजना होगा।
आमतौर पर ट्रैन में चढ़ने से पहले किसी सामान का वजन चेक नहीं किया जाता, लेकिन अगर टीटीई को सामान पर कुछ संदेह होता है तो आपपर जुर्माना भी लग सकता है। ऐसे में यह जरुरी है की ज्यादा सामान अपने साथ लेकर न जाएं और यदि लेकर जाते हैं तो इसका वजन अवश्य चेक करवाएं, जिससे आप किसी परेशानी में पड़ने से बच सकें।
यह भी देखें: सिर्फ ₹80 में ट्रेन में मिलेगा टेस्टी और हेल्दी वेज खाना! रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी
सेकेंड क्लास में कब लगता है जुर्माना
सेकेंड क्लास में लगेज पर जुर्माना अलग-अलग हो सकता है. जैसे यदि आप 35 किलो तक का सामान लेकर जाते हैं तो आपको कोई जुर्माना नहीं देना होता। हालाँकि यदि आपका सामान 35 किलो से अधिक है और अपने उसे पहले से बुक नहीं किया तो पकडे जाने पर जुर्माना लग सकता है। वहीँ यदि सामान 35 से 45 किलो तक होता है तो उसपर थोड़ा चार्ज लगता है लेकिन 45 किलो से अधिक वजन होने पर सामान पर लगने वाला चार्ज 6 गुना तक हो सकता है।
यानी यदि आप सामान्य बुकिंग के लिए सामान पर 100 रूपये देते हैं तो बुकिंग नहीं होने पर पकड़ें जाने पर आपको 600 रूपये का जुर्माना देना होगा। ऐसे में यह जरुरी है की अपने सामान का वजन चेक करवाएं और यदि वजन अधिक है तो उसे बुक अवश्य करें।
यह भी देखें: बस 340 रुपये में बनाएं FASTag, टोल प्लाजा पर बिना रुके करें सफर!