
अगर आपको एक ऐसी खबर मिले की भारत बहुत जल्द अमीर देशों में शामिल होने वाला है तो आपको सुनकर कैसा लगेगा। जरूर आप यह खबर सुनकर काफी खुश हो जाएंगे यदि भारत अमीर हो जाएगा तो देश की आर्थव्यवस्था काफी मजबूत हो जाएगी। लेकिन आज सच में आपके लिए हम ऐसी ही बढ़िया खबर ले आए हैं। इस खबर में कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश राज्य में खुदाई के दौरान सोने की खदाने निकली है।
यह भी देखें- SC सर्टिफिकेट को लेकर बड़ा फैसला! हिंदू, बौद्ध और सिखों को छोड़कर बाकी सभी के सर्टिफिकेट होंगे रद्द, होगी कार्यवाही
यहां मिला 3.35 लाख टन सोना
यह खबर मध्य प्रदेश राज्य की बताई जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है की राज्य के कटनी जिले के स्लीमनाबाद क्षेत्र में करीबन 3.35 लाख टन सोना मिला है।
सोना निकालने की हुई पूरी तैयारी
जैसे ही लोक सुनवाई पूरी होती है उसके बाद सरकार से पर्यावरण की मंजूरी ली जाएगी। मध्य प्रदेश के इमलिया गांव की यह खदान बहुत बड़ी है जो लगभग 6.51 हेक्टेयर तक फैली हुई है। अभी से उम्मीद लगाई जा रही है कि खदान से 3.4 टन शुद्ध सोना मिल सकता है। अब सोने के साथ चांदी, तांबा और लेड-जिंक की खुदाई भी की जाएगी।
इस प्राइवेट कंपनी को जाएगा सोना खनन का काम
जानकारी के लिए बता दें प्रोस्पेक्ट रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड “जो कि मुंबई की कंपनी है” को सोना खनन का काम मिलने वाला है। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी अभी नहीं बल्कि केंद्रीय खान मंत्रालय द्वारा 23 अगस्त 2023 को गई गई थी। उम्मीद है कि राज्य के लोगों का विकास होगा और उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे।