
उत्तर प्रदेश के शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय की तरफ से NEET UG 2025 की पहली राउंड काउंसलिंग के लिए संसोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार, मेरिट लिस्ट 30 जुलाई, 2025 को जारी होगी। जिसके जरिए राज्य कोटे की MBBS और BDS सीटों पर दखिले की प्रक्रिया में तेजी आएगी, चलिए जानते हैं NEET UG 2025 शेडूल की पूरी जानकारी।
यह भी देखें: BOB में नौकरी का सुनहरा मौका! LBO भर्ती के लिए बढ़ी पंजीकरण की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई
30 जुलाई को नया शेड्यूल जारी
NEET UG 2025 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार मेरिट लिस्ट 30 जुलाई को जारी की जाएगी। जिसके बाद, वे सभी उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स का ऑनलाइन सत्यापन और सुरक्षा शुल्क जमा कर चुके हैं, उन्हें 31 जुलाई से 4 अगस्त, 2025 तक चॉइस फाइलिंग करने की अनुमति होगी।
कार्य का विवरण | तिथि | कुल दिन |
मेरिट सूची घोषित करने की तिथि | 30 जुलाई, 2025 | 01 दिन |
ऑनलाइन चॉइस फाइलिंग (कॉलेज/ कोर्स विकल्प भरना) | 31 जुलाई 2025 (सुबह 11:00 बजे) से | 05 दिन |
सीट आवंटन का रिजल्ट घोषित करने की तिथि | 31 अगस्त 2025 (दोपहर 02:00 बजे) से | 01 दिन |
आवंटन पत्र डाउनलोड करना और कॉलेज में प्रवेश लेना | 6 अगस्त 2025 से 9 अगस्त 2025 तक एवं 11 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 तक | 08 दिन |
यह भी देखें: IBPS भर्ती 2025: बैंक में PO-SO पदों पर नौकरी के लिए इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन, जाने डिटेल
सीट अलॉटमेंट 5 अगस्त से जारी
NEET UG 2025 काउंसलिंग के पहले चरण का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 5 अगस्त, 2025 को जारी किया जाएगा, जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाएगी वे अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और तय की गई तारीखों पर कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे। एडमिशन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित होगी, जिसमें पहला चरण 6 अगस्त से 9 अगस्त, 2025 तक और दुसरा चरण 11 अगस्त से 14 अगस्त, 2025 तक पूरा होगा।
हेल्पलाइन नंबर
निदेशालय की तरफ से यूपी नीट यूजी 2025 राउंड 1 काउंसलिंग से संबंधित छात्रों को किसी भी तरह की जानकारी या कोई समस्या होने पर वह निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों 8189011696, 8189011696, 8189011697, 8189011698, 8189011699 और 8189011700 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी देखें: इंजीनियरों के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती शुरू, जल्द करें आवेदन