JNV Admission 2026-27: नवोदय विद्यालय में एडमिशन की लास्ट डेट 29 जुलाई, जल्द भरें फॉर्म

अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे को सरकारी खर्च पर पढ़ाई, रहना और खाना all free, तो जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले का ये सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें। कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 29 जुलाई है।

By GyanOK

अगर आपका बच्चा अभी कक्षा 5 में पढ़ रहा है और आप उसकी आगे की पढ़ाई एक अच्छे स्कूल में करवाना चाहते हैं, तो जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) सबसे अच्छा है. नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में दाखिले के लिए फॉर्म जारी किये है आवेदन करने की आखिरी तारीख अब बहुत करीब है 29 जुलाई 2025 तक ही छात्र आवेदन कर सकते हैं.

JNV Admission 2026-27: नवोदय विद्यालय में एडमिशन की लास्ट डेट 29 जुलाई, जल्द भरें फॉर्म
JNV Admission 2026-27: नवोदय विद्यालय में एडमिशन की लास्ट डेट 29 जुलाई, जल्द भरें फॉर्म

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इच्छुक अभिभावक नवोदय की आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है और चयन परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा.

नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए ये कर सकते हैं आवेदन

नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए कुछ जरूरी शर्तें भी रखी गई हैं. सबसे पहले तो बच्चे की उम्र 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होनी चाहिए, यानी उसकी उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, छात्र ने कक्षा 5 किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो और उसी जिले से आवेदन कर रहा हो, जहां वह वर्तमान में पढ़ाई कर रहा है।

एडमिशन के लिए होगी परीक्षा

नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा यानी जेएनवी चयन परीक्षा (JNVST) 2025 में शामिल होना जरूरी है. यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी.

  • पहला सत्र 13 दिसंबर 2025 को होगा, जिसमें देश के अधिकांश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र हिस्सा लेंगे.
  • दूसरा सत्र 11 अप्रैल 2026 को उन राज्यों और क्षेत्रों के लिए होगा जहां मौसम या विशेष परिस्थितियों के चलते अलग व्यवस्था की जाती है, जैसे जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्य, लद्दाख और कुछ पर्वतीय जिले.

कैसे और कितने नंबर का होगा पेपर

परीक्षा का पैटर्न काफी सरल और छात्र की बुनियादी समझ को परखने वाला होगा। कुल 100 अंकों की परीक्षा में 80 सवाल पूछे जाएंगे, जिनके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा में दी जा सकती है. सवाल तीन हिस्सों से होंगे गणित, भाषा और मानसिक क्षमता परीक्षण।

पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदन के समय कुछ जरूरी दस्तावेज भी डिजिटल फॉर्म में अपलोड करने होंगे. इनमें छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो, छात्र और अभिभावक के हस्ताक्षर, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र भी लगाने होंगे. इन सभी की स्कैन कॉपी JPG फॉर्मेट में होनी चाहिए और फाइल का साइज 10 से 100 KB के बीच होना चाहिए.

अगर आवेदन भरते वक्त कोई गलती हो जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। नवोदय समिति कुछ समय के लिए एक सुधार विंडो (Correction Window) खोलेगी, जहां आप अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव कर सकेंगे। इसकी जानकारी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर समय रहते दे दी जाएगी।

तो अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो देर न करें। 29 जुलाई आखिरी तारीख है, और इसके बाद आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें