NEET UG 2025 में सफल होने वाले छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड का रिवाइज्ड यानी बदला हुआ शेड्यूल जारी कर दिया है.

पहले राउंड की यह काउंसलिंग अब पहले से ज्यादा समय तक चलेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र आवेदन कर सकें. अब छात्र 31 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जबकि पहले यह तारीख कुछ दिन पहले की थी.
NEET UG Counselling Schedule 2025: नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल
राउंड-1 के लिए पंजीकरण | 31 जुलाई 2025 दोपहर 12:00 बजे तक |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख | 31 जुलाई 2025 शाम 3:00 बजे तक |
राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन रिसेट | 31 जुलाई 2025 सुबह 10:00 बजे तक |
राउंड-1 के लिए चॉइस फिलिंग | 31 जुलाई 2025 रात 11:55 बजे तक |
राउंड-1 के लिए सीट प्रोसेसिंग | 1 से 2 अगस्त 2025 तक |
राउंड-1 रिजल्ट की तारीख | 3 से 4 अगस्त 2025 तक |
राउंड-1 के लिए रिपोर्टिंग की डेट | 4 से 8 अगस्त 2025 तक |
नोटिफिकेशन कैसे देखें?
अगर आप इस रिवाइज्ड शेड्यूल का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं, तो ऑफिसियल वेबसाईट से चेक कर सकते हैं.
- MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर News and Events सेक्शन में क्लिक करें।
- “Notice for Extension of Schedule of Round 1” लिंक पर क्लिक करें।
- अब नोटिफिकेशन आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
कॉलेज में एडमिशन के समय कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। इन्हें पहले से तैयार रखें:
- NEET UG 2025 का एडमिट कार्ड
- NEET UG स्कोर कार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
- ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट (ID प्रूफ के तौर पर)
- MCC द्वारा जारी किया गया प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
छात्रों को क्यों दिया गया अतिरिक्त समय?
MCC को कई छात्रों की ओर से अनुरोध मिला था कि रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की समय सीमा बहुत कम है, जिससे उन्हें प्रक्रिया पूरी करने में दिक्कत हो रही है. इन्हीं अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए MCC ने राउंड-1 काउंसलिंग की तारीखों को बढ़ाने का फैसला लिया.
यह कदम उन छात्रों के लिए राहत की खबर है, जो किसी वजह से पहले समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे।
क्या है आगे की प्रक्रिया?
राउंड-1 के बाद भी MCC की ओर से कुल चार राउंड की काउंसलिंग होगी:
- Round 2
- Mop-Up Round
- Stray Vacancy Round
हर राउंड के बाद छात्रों को नया चॉइस भरने और रिपोर्टिंग करने का मौका मिलेगा. इसलिए समय पर वेबसाइट पर लॉगिन करते रहें और अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.