
मध्य प्रदेश के सतना जिले की यह खबर दुनिया के सबसे गरीब इंसान के बारे में है, जहां एक तहसीलदार द्वारा बनाया गया आय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आय प्रमाण पत्र के मुताबिक वह भारत का सबसे गरीब आदमी है, क्यूंकि आधिकारिक तौर पर उसकी सालाना आय 3 रुपए है।
यह भी देखें: Aadhaar में गलत नाम की वजह से रुक सकती है पेंशन और सब्सिडी! जानें मिनटों में कैसे करें सुधार घर बैठे
सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल
इस आय प्रमाण पत्र की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे है, तहसील कार्यालय द्वारा जारी एक आय प्रमाण पत्र में एक ग्रामीण की वार्षिक आय महज 3 रुपए दर्शाई गई है, यह प्रमाण पत्र तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर से दिनांक 22 जुलाई 2025 को जारी हुआ है।
रोज की आय एक पैसे से भी कम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रमाण पत्र में लिखा गया है, की ग्राम नायगांव निवासी रामस्वरूप पिता श्यामलाल की पारिवारिक आय तीन रुपए मात्र है यानी औसतन एक महीना सिर्फ 0.25 रुपए और रोज की आय एक पैसे से भी कम, प्रमाण पत्र पर स्वयं तहसीलदार के हस्ताक्षर है, और साथ में उल्लेख भी है, की यह जानकारी आवेदक द्वारा प्रस्तुत घोषणापत्र के आधार पर दी गई है, लेकिन यह सोचने की बात है, की तहसील प्रशासन से बिना सत्यापन के ऐसा लापरवाह दस्तावेज कैसे जारी कर दिया।
यह भी देखें: UPI इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा? RBI का बड़ा संकेत, UPI करने के लिए चुकाने होंगे पैसे
नया जारी हुआ इनकम सर्टिफिकेट
इस मामले को लेकर कोठी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने आय प्रमाण पत्र को निरस्त कर नया आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है, जिसमें उसकी वार्षिक आय तीस हजार रुपए दर्शायी गई है, उनका कहना है, की लिपिकीय त्रुटि के कारण ऐसा हो गया है।