सिर्फ 10वीं पास? इंटेलिजेंस ब्यूरो में 5000 पदों पर बंपर भर्तियां, सैलरी 69,100 रूपये तक! जानें कैसे करें आवेदन

अगर आपने 10वीं पास की है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने करीब 5000 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें बिना किसी ऊंची डिग्री के शानदार सैलरी दी जा रही है। जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया, योग्यता, अंतिम तारीख और कैसे करें अप्लाई, पूरी जानकारी आगे!

By Pinki Negi

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, दरअसल गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरों में सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव के 5000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत आज यानी 26 जुलाई, 2025 से शुरू होगी, जिसमें आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर 17 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IB SA/एग्जीक्यूटिव वैकेंसी डिटेल

स्थानलोकल भाषावैकेंसी
अगरतलाबंगाल, कोकबोरोक, चमका, कावब्रू और हलम67
अहमदाबादगुजराती और कच्छी307
आइजोलमिजो, लाई, मारा, पैंग, ब्रू, बर्मी, फिल्म-चिन और बावम53
अमृतसरपंजाबी74
बेंगलुरुकन्नड़, तुलु, बेरी, कोंकणी और नवायथी204
भोपालहिंदी87
भुबनेश्वरउड़िया, कुटिया, डोंगरिया और भुजिया76
चंडीगढ़हिंदी और पंजाबी86
चेन्नईतमिल285
देहरादूनहिंदी37
दिल्लीहिंदी, पंजाबी, उर्दू1124
गंगटोकनेपानी, भूटिया और लेप्चा33
गुवाहाटीअसमिया, सिल्हटी, बंगाली, नेपाली, बोडो, दिमासा, राभा, तिवा, कुकी, हमार, पाइते, गारो, संथाली, कोचराजबंशी, मणिपुरी (मैतई) और खासी124
हैदराबादतेलुगु117
इंफालमणिपुर (बंगाली और मैतेई), तांगखुल, माओ, अनल, मारिंग, थडो, पाइते, जोउ, रोंगमई और मिजो39
ईटानगरन्यिशी, आदि, गैलो, अपातानी, इदु मिश्मी, मोनपा, नोक्टे, तांग्सा, शेरडुकपेन और मम्बा180
जयपुरहिंदी, मारवाड़ी, ढट्टी/थारी और वागड़ी130
जम्मूडोगरी, कश्मीरी, उर्दू, गोजरी और हिंदी75
कलिम्पोंगतिब्बती और नेपाली14
कोहिमाअंगामी, एओ, सीमा, लोथा, चाकेसांग, रंगमा, चांग, संगतम, यिम्चुंगेर, फोम, कोन्याक, पोचुरी, जेलियांग, कुकी, कचारी, कियामनुमगन, तिखिर और नागामेसे56
कोलकताबंगाली, सिल्हटी, नेपाली, भूटानी, उर्दू, संथाली और रोहिंग्या280
लेहलद्दाखी / भोटी, पुर्गी, बाल्टी, शेना/ ब्रोक्सकट, चांग्स्कैट, जंगसकरी और तिब्बती37
लखनऊहिंदी229
मेरठहिंदी41
मुंबईमराठी, कोंकणी और अहिरानी226
नागपुरमराठी, पंजाबी, उर्दू, गोंडी और मीडिया32
पणजीकोंकणी और मराठी42
पटनाहिंदी164
रायपुरगोंडी, हल्बी और तेलुगु28
रांचीहिंदी, बंगाली, उड़िया, संथाली, हो/मुंडारी, ओरांव/कुरुख, खरिया एवं कुरमाली33
शिलांगगोरा, जयन्तिया-पनार, वार-जयन्तिया और हजोंग33
शिमलाहिंदी40
सिलीगुड़ीबंगाली, नेपाली, राजबंशी और संथाली39
श्रीनगरकश्मीरी और पहाड़ी58
त्रिवेंद्रममलयालम334
वाराणसीहिंदी48
विजयवाडातेलुगु115

भर्ती की योग्यता शर्तें

शैक्षणिक योग्यता: इंटेलिजेंस ब्यूरो SA/एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए, साथ ही उन्हें लोकल भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। इसके अलावा उन्हें पास इंटेलिजेंस कार्य में फिल्ड एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

आयु सीमा: उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए, जबकि एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम 5 वर्ष और ओबीसी को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

IB SA/एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 650 रूपये, एससी/ एसटी/ महिला उम्मीदवारों को 550 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती एक लिए उम्मीदवारों का चयन टियर-1, टियर-2 परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

IB SA/एग्जीक्यूटिव वेतन विवरण

आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट/एग्जीक्यूटिव भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के तहत 21,700 रूपये से लेकर 69,100 रूपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा, इसके अलावा उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तय भत्ते भी दिए जाएंगे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें