
रांची और धनबाद के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है. 25 जुलाई 2025 के बाद से अगर आपके प्रीपेड स्मार्ट मीटर में कम बैलेंस है, तो आपकी बिजली अपने आप कट जाएगी. “ऑटोमेटिक लाइन डिस्कनेक्शन” अभियान के तहत, 25 जुलाई के बाद मीटर में पैसे न होने के कारण आपका कनेक्शन कट कर दिया जाएगा. अभी झारखंड में कुल 7 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगे हुए है.
JBVNL ने जारी किया नोटिस
झारखंड बिजली विभाग (JBVNL) ने रांची और धनबाद के सभी प्री-पेड स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल करने वालो उपभोक्ताओं को कहा है कि ऐसे ग्राहक जिनका 25 जुलाई 2025 से मीटर बैलेंस खत्म हो जाएगा, उनकी बिजली कट का दी जाएगी. इसलिए सभी ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि समय पर प्री-पेड मीटर में रिचार्ज करते रहे ताकि बैलेंस खत्म न हो.
10 हजार से ज्यादा बिल पर काटेगी बिजली
यदि आपका बिजली का बिल 10 हजार से ज्यादा बकाया रहता है तो आपको बिजली अपने -आप कट हो जायेगी. इसके लिए कोई कर्मचारी आपके घर नहीं आएगा. सब कुछ ऑनलाइन सेट किया होता है, जिस वजह से बिजली खुद बंद हो जाती है. रांची में अभी तक लगभग 8 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर डिस्कनेक्ट किए जा चुके है.
JBVNL का टोल फ्री नंबर
जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर उनके बिजली कनेक्शन से जुड़ा नहीं है. वह नंबर अपडेट करने के लिए JBVNL के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर बात कर सकते हैं.