NEET UG Counselling 2025: आज से शुरू हुई काउंसलिंग प्रक्रिया, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और चेक करें पूरा शेड्यूल

NEET UG 2025 काउंसलिंग की प्रक्रिया आज 21 जुलाई से शुरू हो गई है. अगर आप एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. इस लेख में हम आपको रजिस्ट्रेशन करने का पूरा तरीका बताएंगे.

By Pinki Negi

NEET UG Counselling 2025: आज से शुरू हुई काउंसलिंग प्रक्रिया, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और चेक करें पूरा शेड्यूल
NEET UG Counselling 2025

आज से NEET UG 2025 के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) शुरू हो गईं है. इसमें सिर्फ वही छात्र भाग लेंगे, जिन्होंने NEET UG 2025 की कट-ऑफ से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हो. यदि आप किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो काउंसलिंग में भाग लेना होगा, क्योंकि इसी से तय होगा कि आपको अपनी पसंद का कॉलेज मिलेगा या नहीं. इस साल 12 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है. ये सभी छात्र सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में लगभग 1.15 लाख MBBS सीटों के लिए तैयारी करेंगे.

NEET UG 2025 राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन विंडो21 जुलाई से 28 जुलाई
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग22 जुलाई से 28 जुलाई
सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया29 जुलाई से 30 जुलाई
रिजल्ट की घोषणा31 जुलाई
अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्ट करना1 अगस्त से 6 अगस्त

काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएँ
  • वेबसाइट के होम पेज में ‘UG Medical Counselling’ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘NEET UG 2025 Registration’ पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, उसमे पूछी गई सभी जानकारी भर लें और एक पासवर्ड बनाए और फिर फॉर्म को सबमिट कर लें.
  • इसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर लें.
  • अब कन्फर्मेशन पेज को सेव करके काउसलिंग फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें