13000 से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती शुरू! बिना BEd वाले भी कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है जरूरी योग्यता

यदि आप टीचर बनना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने प्राइमरी स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट (PSTST) 2025 के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. इस भर्ती के लिए कुल 13,089 पद भरे जाएंगे. जिसमे से 10,150 पद स्कूल शिक्षा विभाग के लिए और 2,939 पद जनजातीय कार्य विभाग के लिए हैं.

By Pinki Negi

13000 से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती शुरू! बिना BEd वाले भी कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है जरूरी योग्यता
Sarkari Naukri 2025

यदि आप टीचर बनना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने प्राइमरी स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट (PSTST) 2025 के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. इस भर्ती के लिए कुल 13,089 पद भरे जाएंगे. जिसमे से 10,150 पद स्कूल शिक्षा विभाग के लिए और 2,939 पद जनजातीय कार्य विभाग के लिए हैं. 18 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और लास्ट डेट 6 अगस्त 2025 रखी गई है. आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

MP सरकारी नौकरी 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार को MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज में “Primary School Teacher Selection Test 2025” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने आधार आधारित eKYC या MP Online ID का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म को भरें और मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को जमा कर लें.

भर्ती के लिए पात्रता

  • सामान्य वर्ग (पुरुष): 21 से 40 वर्ष
  • महिलाएं (MP निवासी)/आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) /PwD (दिव्यांग) उम्मीदवार (MP निवासी): 45 वर्ष तक

गेस्ट टीचर के लिए आयु सीमा में अतिरिक्त छूट रखी गई है जो उनके अनुभव के आधार पर 49 से 54 वर्ष तक हो सकती है.

शैक्षिक योग्यता

  • 12वीं क्लास में 50% अंक के साथ-साथ 2 साल का D.El.Ed. होना अनिवार्य है
  • 12वीं कक्षा में 50% के साथ -साथ 4 साल का BElEd
  • ग्रेजुएशन और 2 साल का DElEd
  • BEd डिग्रीधारी अभ्यर्थी पात्र नहीं हैं.
  • MP TET 2020 या 2024 उत्तीर्ण होना जरूरी.

एग्जाम का शेड्यूल

यह एग्जाम 31 अगस्त 2025 को होगा. पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. ध्यान रखें कि परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले अपने सेंटर पर पहुंच जाएं.

प्राइमरी शिक्षक भर्ती में उम्मीदवारों का चयन चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें