IBPS भर्ती 2025: बैंक में PO-SO पदों पर नौकरी के लिए इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन, जाने डिटेल

चाहते हैं बैंकिंग सेक्टर में स्थाई सरकारी नौकरी? IBPS ने PO और SO पदों पर भर्तियाँ शुरू कर दी हैं! अगर आप भी बैंकर बनने का सपना देख रहे हैं, तो 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जल्द करें आवेदन, क्योंकि कोटा सीमित है और मौका बार-बार नहीं मिलेगा—पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़ें आगे।

By Pinki Negi

बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) और प्रोबिशनरी ऑफिसर (SO) एवं प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS PO/MT) के हजारों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए।

इस भर्ती के लिए आवेदन के कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, ऐसे में भर्ती के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2025 तक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर आवेदन कर सकते है।

यह भी देखें: RRB Exam Calendar 2025: रेलवे ने जारी किया RRB भर्ती कैलेंडर, देखें RRB भर्तियों का शेड्यूल

IBPS PO-SO भर्ती की योग्यता

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS PO/MT) के लिए उम्मीदवार के पास कसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जबकि स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद के अनुसार अलग-अलग योग्यताएं तय की गई हैं, अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार के पास पदानुसार संबंधित क्षेत्र में 4 वर्षीय डिग्री/ संबधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुशन डिग्री/ ग्रेजुएशन के साथ फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा आदि होना चाहिए।

आयु सीमा: प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 साल होनी जरुरी है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

यह भी देखें: DRDO में निकली जबरदस्त भर्ती! युवाओं को बिना परीक्षा मिलेगी सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन!

आवेदन शुल्क

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के साथ उम्मीदवार को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन शुल्क की बात करें तो समान्य वर्ग के लिए 850 रूपये शुल्क, एससी/ एसटी एवं पीएच वर्ग के लिए फीस 175 रूपये तय की गई है।

IBPS भर्ती 2025 आवेदन प्रक्रिया

  • इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Click Here for New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई सभी जानकारी भर दें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अन्य जानकारी, हस्ताक्षर, फोटो अपलोड करनी होगी।
  • अब आखिर में निर्धारित शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

यह भी देखें: BPSC LDC भर्ती 2025 शुरू! 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का जबरदस्त मौका, तुरंत करें अप्लाई!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें