
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) जून, 2025 सत्र के लिए 25, 26, 27, 28 एवं 29 जून, 2025 को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के रिजल्ट को लेकर उम्मीदवारों का इंतजार अब ख़त्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की और से UGC NET 2025 का परिणाम 22 जुलाई, 2025 को जारी करने की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद परीक्षा में शामिल छात्र इसे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी देखें: AIIMS में निकली बंपर भर्ती! 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका- 2300 पद खाली, तुरंत करें आवेदन!
रिजल्ट से पहले इस दिन जारी होगी अंसार की
UGC NET रिजल्ट 2025 को लेकर एनटीए की और से 22 जुलाई, 2025 को रिजल्ट जारी करने की जानकारी दे दी गई है। ऐसे में रिजल्ट से एक दिन पहले यानी 21 जुलाई को आयोग अपनी वेबसाइट पर फाइनल आंसर की जारी करेगा। इसके बाद प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने वाले अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों को मैच करके अपने अंकों का अनुमान लगा सकेंगे। फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकेगा।
यह भी देखें: High Court Jobs 2025: 360+ वैकेंसी, 34 जिलों में होगी भर्ती, रिटन टेस्ट से चयन
UGC NET रिजल्ट 2025 ऐसे करें डाउनलोड
यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर Latest News में रिजल्ट/ स्कोरकार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब नए पेज में एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड को सबमिट कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ से आप अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड भी कर सकेंगे।
बता दें नेट का रिजल्ट जारी होने के साथ ही कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे, श्रेणीवार निर्धारित कटऑफ प्राप्त करने वाले उमीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी एडमिशन के लिए योग्य माने जाएगी।
यह भी देखें: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! AAICLAS में 227 पदों पर भर्ती, बिना देरी तुरंत करें आवेदन