Airtel अपने ग्राहकों को दे रहा है 1 साल की फ्री Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे मिलेगा फायदा

यदि आप एयरटेल ग्राहक है तो आपके लिए अच्छी खबर है. Perplexity एयरटेल के ग्राहकों को अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Perplexity Pro का एक साल का फ्री एक्सेस दे रहा है. इस ऑफर का फायदा 36 करोड़ प्रीपेड, पोस्टपेड मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को मिलेगा।

By Pinki Negi

Airtel अपने ग्राहकों को दे रहा है 1 साल की फ्री Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे मिलेगा फायदा
Airtel

यदि आप एयरटेल ग्राहक है तो आपके लिए अच्छी खबर है. Perplexity एयरटेल के ग्राहकों को अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, Perplexity Pro का एक साल का फ्री एक्सेस दे रहा है. इस ऑफर का फायदा 36 करोड़ प्रीपेड, पोस्टपेड मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को मिलेगा।

पिछले साल Perplexity ने SoftBank और T-Mobile कंपनी के साथ एक समझौता किया था एयरटेल ग्राहक इस फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ लेने के लिए 17 जनवरी 2026 तक अपने एयरटेल थैंक्स ऐप के रिवार्ड्स सेक्शन में जा सकते है. Perplexity अपनी प्रीमियम सेवा के लिए दुनिया भर से प्रति माह लगभग 1,731 रूपये लेता है।

एयरटेल थैंक्स ऐप पर AI का नया फीचर

हाल ही में एयरटेल ने अपने एयरटेल थैंक्स ऐप पर एक नया और बेहतरीन फीचर लॉन्च किया है. इस सुविधा को लाभ उन्हें मिलेगा जो एयरटेल के मोबाइल, वाईफाई या डीटीएच ग्राहक हैं. आप इसे ऐप के माध्यम से एक्टिवटे कर सकते है. भारत में पहली बार AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की ऐसी साझेदारी है, जिससे यूजर को दुनिया की जानकारी लेने और नया सिखने में आसानी होगी।

 Perplexity Pro की खासियत

यह एक ऐसा AI-पावर्ड सर्च और आंसर इंजन है जो लिंक्स की लिस्ट के साथ -साथ आपको सवालों के जबाब देने में भी मदद करेंगे। इसके अलावा इसके कई फ़ायदे है –

  • हर दिन ज़्यादा प्रो सर्च
  • GPT-4.1 और Claude जैसे एडवांस AI मॉडल्स का उपयोग
  • इमेज जेनरेशन और फ़ाइल एनालिसिस
  • Perplexity Labs जैसा इनोवेटिव टूल

ये सभी सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 17 हजार रूपये प्रति वर्ष में मिलती हैं, लेकिन अब एयरटेल अपने ग्राहकों को यह सुविधा 1 साल के लिए फ्री दे रही है.

मुश्किल काम को आसान बनाएंगे AI टूल

आज के समय में किसी भी काम को आसान और जल्दी करने के लिए AI टूल का उपयोग किया जाता है. लेकिन अब एयरटेल और Perplexity की साझेदारी होने से इसकी पहुंच भारत के हर कोने तक पहुंचेगी। इस टूल की मदद से छात्र ऑनलाइन जानकारी को अच्छे से जान सकेंगे, साथ ही उन्हें प्रोजेक्ट्स और असाइनमेंट्स बनाने में आसानी होगी। इसके साथ ही यह AI असिस्टेंट गृहिणियों के निजी कामों जैसे – खाना बनाने की रेसिपी से लेकर घर की योजना बनाने में मदद करेगी।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें