
Ola इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ज्यादा सेल करने वाली कंपनियों में से एक है, यह कंपनी दोपहियां वाहनों का डिजाइन और निर्माण करती है। लेकिन अब देश के सबसे अधिक ईवी वाहन बेचने वाले राज्य महाराष्ट्र में ओला इलेक्ट्रिक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। ओला इलेक्ट्रिक के महाराष्ट्र में 450 शोरूम हैं, जिनमे से 90 प्रतिशत शोरूम अब बंद होने की कगार पर है।
यदि ऐसा होता है तो यह न केवल कंपनी के लिए एक बड़ा नुक्सान होगा, बल्कि देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार पर भी इसका असर पडेगा।
यह भी देखें: Pollution Certificate के लिए नया नियम लागू, करना होगा ये काम वरना कटेगा 5000 तक का चालान
ट्रेड सर्टिफिकेट के कारण होंगे शोरूम बंद
महाराष्ट्र में Ola इलेक्ट्रिक शोरूम के बंद होने को लेकर एक रिपोर्ट मुताबिक, महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने 3 जुलाई को राज्य के परिवहन मंत्री कार्यालय को सूचित किया की क्षेत्रीय अधिकारीयों उन शोरूम्स की खिलाफ कार्रवाई करे जिनके पास आवश्यक रेड सर्टिफिकेट नहीं था। हर शोरूम के पास यह सार्टिफिकेट होना इसलिए भी जरुरी है जिससे वहां बिना रजिस्ट्रेशन वाले रखें व बेचे जा सकें।
शोरूम्स के खिलाफ कार्रवाई के बाद यह पाया गया की 432 शोरूम का टेस्टिंग में 44 के पास ट्रेड सर्टिफिकेट थे वहीं बिना ट्रेड सर्टिफिकेट वाले 388 शोरूम बंद कर दिए गए हैं। इसपर ईवी कंपनी का कहना है की महाराष्ट्र से मिल रहे यह दावे पूरी तरह बेबुनियादी और गलत हैं।
इन शहरों में स्टोर्स पर लगा ताला
बता दें बीते वित्तीय वर्ष करीब 2,12,000 इलेक्ट्रिक दोपहियां वाहनों की बिरकी दर्ज की गई थी, जो वित्त वर्ष 2025 में देश के किसी भी राज्य के लिए सबसे अधिक थी। वहीं ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल में करीब 3,44,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और अकेले महाराष्ट्र का इसमें 12% योगदान था, ऐसे में राज्य में इसके 90 प्रतिशत स्टोर बंद होने से इस इलेक्ट्रॉनिक वाहन निर्माता को बड़ा झटका लगेगा।
ऐसा पहली बारे है जब ओला इलेक्ट्रिक किसी विवाद में फंसी है, इससे पहले कंपनी को अपने ऑफ्टर सेल्स सर्विस को लेकर कई शिकयतें और इसके Ols S1 स्कूटर की क्वालिटी को लेकर कंपनी को काफी आलोचना का समना करना पडा था।
यह भी देखें: भारत के आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते कहां छपते हैं नोट और सिक्के, जानिए सरकार क्यों नहीं छापती है ढेर सारा पैसा?