
रेलवे की परीक्षा देने के लिए कुछ बदलाव किए गए है. पहले परीक्षा केंद्रों में पगड़ी, हिजाब, कड़ा या क्रॉस जैसे धार्मिक प्रतीकों को पहनने की परमिशन नहीं थी, क्योकि इससे नक़ल का डर रहता था. अब इन नियमों को बदल दिया गया है. उम्मीदवारों की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए, अब उन्हें यह सब पहनने की परमिशन मिल गई है. बस शर्त यह है कि इससे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन न हो. सभी धर्मों का मान रखते हुए यह फैसला लिया गया.
रेलवे परीक्षा में मिली धार्मिक प्रतीकों को पहनने की परमिशन
रेलवे नियमों में बड़ा बदलाव होने से उम्मीदवारों को काफी राहत मिली है. पहले रेलवे की परीक्षा में ड्रेस कोड को लेकर बहुत सख्ती थी साथ ही धार्मिक प्रतीक ले जाने की अनुमति नहीं थी. जिस वजह से उम्मीदवारों को अपनी आस्था और एग्जाम में से किसी एक का चयन करना पड़ता था, जिससे उन्हें परेशानी हुआ करती थी.
रेलवे ने अब साफ़ कह दिया है कि अगर सुरक्षा में धार्मिक चिन्ह बाधा नहीं बनता है तो उसे पहनने की परमिशन है. अब से रेलवे उम्मीदवार धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए परीक्षा दे पाएंगे। हालांकि परीक्षा केंद्रों में जाँच की प्रक्रिया पहले जैसे ही रहेगी। सुरक्षा के सभी नियमों का पालन किया जायेगा।
आवेदन प्रक्रिया में हुआ बदलाव
रेलवे ने आवेदन प्रक्रिया में कुछ खास बदलाव किए है. अब से वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू हो गया है. इससे उम्मीदवारों को बार-बार अपनी जानकारी नहीं भरनी पड़ेगी, जिससे आवेदन करना और भी आसान हो जाएगा।