
यदि आप Jio ग्राहक है तो आपके लिए अच्छी खबर है. जैसा की हम जानते है कि भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio है और जिनके 46 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर हैं. Reliance Jio अपने सस्ते प्लान के लिए जाना जाता है. जिओ का 84 दिनों का वैलिडिटी रिचार्ज काफी खास है, इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा, हर दिन 100 sms और OTT सब्सक्रिप्शन फायदा मिलता है.
Jio का ₹1,029 वाला 84 दिनों का प्लान
जो लोग लंबे समय के लिए एक अच्छा प्लान लेना चाहते है, उनके लिए Jio का 1.029 वाला प्लान काफी अच्छा है. इसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है और हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. सबसे खास बात यह है कि अगर आपके पास 5G फोन है और आप 5G नेटवर्क पर हैं, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 sms और Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, साथ ही Jio TV और Jio Cloud का एक्सेस भी मिलता है.
Jio का ₹1,028 वाला 84 दिनों का प्लान
जिओ के 1,028 रूपये वाले रिचार्ज में आपको वह सभी फायदे मिलेंगे जो Jio के दूसरे 84 दिन वाले प्लान्स में होते हैं, इसमें भी आपको 2GB हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 sms की सुविधा मिलती है. इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें आपको Amazon Prime Video के बदले Swiggy का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आप OTT प्लेटफॉर्म्स से ज़्यादा Swiggy से खाना या किराने का सामान ऑर्डर करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एकदम सही है.
दोनों में से कौन सा प्लान बेस्ट है ?
देखा जाएं तो दोनों प्लान एक जैसे है, दोनों में एक जैसी वैलिडिटी, डेटा या कॉलिंग की सुविधा है. अगर आप फिल्मे और शो देखने के शौकीन है तो 1,029 रूपये वाला OTT बेनिफिट्स का फायदे ले सकते है, क्योकि इसमें आपको Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा यदि आप बाहर से खाना आर्डर करते है तो आप 1,028 रूपये वाला प्लान चुनकर Swiggy का इस्तेमाल कर सकते है.