
PAN Update: पैन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है, जिसका उपयोग टैक्स भरने, बैंक के कामों, KYC पैसों से जुड़े लेन-देन के लिए किया जाता है. इसमें आयकर विभाग द्वारा जारी 10 अंकों का खास पहचान नंबर होता है, जिसमें अंग्रेजी अक्षर और अंक होते हैं. यदि आप अपने पैन कार्ड पर एड्रेस बदलना चाहते है तो स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया जान लें.
पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट करना क्यों जरुरी है ?
भले ही पैन कार्ड में एड्रेस लिखा नहीं होता है, लेकिन आपका रजिस्टर्ड पता कई ज़रूरी कामों के लिए इस्तेमाल होता है, जैसे – सरकार से आने वाले नोटिस, बैंक टैक्स रिफंड और KYC वेरिफिकेशन में. यदि आपने घर बदला है तो पैन कार्ड से जुडी जानकारी में इसे अपडेट कराना बहुत जरुरी है.
पैन कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस ऐसे बदले
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाएँ।
- इसके बाद होम पेज में द “Changes or Correction in existing PAN Data” वाले ऑप्शन में “Apply Now” पर क्लिक करें।
- अब आपको “पैन बदलाव/रीप्रिंटिंग” का विकल्प चुनना होगा जिसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को सही से भर लें।
- इसके बाद फॉर्म को जमा कर लें.
- अब आपको एक टोकन नंबर मिलेगा, उसे संभाल कर रखे.
- इसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स जमा करने के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे – ऑनलाइन, स्कैन करके अपलोड और डाक से भेजने का.
- अगले पेज में आपको जानकारी अपडेट करने के लिए कुछ स्टेप्स मिलेंगे, उन्हें भर लें।
- इसके बाद वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करके ऑनलाइन भुगतान कर लीजिये।
ज़रूरी दस्तावेज़
PAN कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी, जो की इस प्रकार से है –
- पैन कार्ड की कॉपी
- पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, या वोटर आईडी)
- नए पते का प्रमाण (जैसे बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट)
- जन्म प्रमाण (जैसे 10वीं की मार्कशीट या बर्थ सर्टिफिकेट)