किसी और गाड़ी का FASTag यूज़ किया तो भरना पड़ सकता है तगड़ा जुर्माना! जान लो क्या है नियम

अगर आप सोचते हैं कि किसी और की गाड़ी के FASTag से टोल पार करना चालाकी है, तो ज़रा रुकिए! ऐसा करना अब आपको भारी जुर्माने और कानूनी कार्रवाई के दायरे में ला सकता है। नए नियमों के तहत यह सीधा उल्लंघन माना जाएगा। जानिए कौन-कौन से खतरे मंडरा रहे हैं आप पर – इससे पहले कि देर हो जाए!

By Pinki Negi

देश में FASTag का इस्तेमाल टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ या ट्रैफिक से बचने के लिए एक बेहद ही कारगर सिस्टम के रूप में किया जाता है। FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग करती है, इसे RFID आधारित टैग वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। जिससे कुछ ही सेकेंड में ऑटोमेटिक तरीके से टोल भुगतान हो जाता है।

हालांकि यदि आप किसी दूसरे वाहन का FASTag अपनी गाड़ी में यूज करते हैं या यह करने की सोच रहे हैं तो क्या ऐसा करने पर कोई जुर्माना लगता है? यह जानने के लिए चलिए जानते हैं FASTag यूज करने को लेकर क्या नियम बनाए गए हैं और इसकी पूरी जानकारी।

यह भी देखें: अब सुप्रीम कोर्ट में भी आरक्षण लागू, बदला 64 साल पुराना नियम, अब कोटा से मिलेगी नौकरी

क्या है FASTag के नियम?

बता दें, FASTag सिस्टम की शुरुआत टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कट को कम करने और टोल भुगतान में तेजी लाने के लिए की गई है। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है, तो यह स्टीकर स्कैन होता है और टोल शुल्क आपके लिंक बैंक अकाउंट से अपने आप कट हो जाता है। FASTag के यूज को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक एक FASTag केवल उस वाहन के लिए वैध होता है, जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर से वह लिंक होता है। यानी आप किसी दूसरे वाहन का FASTag अपनी गाड़ी में इस्तेमाल नहीं कर सकते।

यह भी देखें: Post Office की जबरदस्त स्कीम! सिर्फ 5 साल में कमाएं 35 लाख, साथ में लोन की सुविधा भी

अन्य FASTag के इस्तेमाल पर लगेगा जुर्माना

यदि आप किसी दूसरे वाहन का FASTag अपनी गाड़ी पर उपयोग करते हुए पकडे जाते हैं या प्लाजा पर स्क्रीनिंग के दौरान वाहन नंबर और FASTag की जानकारी मेल नहीं होती, तो आप पर जुर्माना लग सकता है और बार-बार ऐसा करने पर आपको ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है। इसके अलावा आपकी पुरानी गाड़ी को बेचने के बाद भी आप उसके FASTag को अपनी नई गाड़ी में उपयोग नहीं कर सकते हैं। ऐसे स्थिति में आपको अपने पुराने FASTag को निष्क्रिय कर नई गाड़ी के लिए नया FASTag लेना होगा।

यह भी देखें: Petrol Diesel Price Today: कहीं सस्ता और कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, पूरे देश का ताज़ा रेट यहां देखें

क्या है FASTag यूज करने का सही तरीका

अगर आप किसी भी जुर्माने या समस्या में नहीं पडना चाहते तो सबसे सही तरीका है अपनी गाड़ी के नाम से FASTag बनवाना। इसके लिए आप ऑनलाइन बैंक के जरिए आसानी से इसे सक्रिय कर सकते हैं और टोल प्लाजा में किसी भी तरीके की परेशानी से बच सकते हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें