ये छोटी मशीन बढ़ा रही आपका बिजली बिल, कितनी बिजली खा रही ये मशीन जानकर रह जाएंगे दंग!

आपके कमरे के कोने में लगी All Out मशीन दिन-रात बिना रुके काम कर रही है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये मासूम सी दिखने वाली चीज़ आपके महीनेभर के बिजली बिल में कितना जोड़ रही है? जानिए इसके पीछे छिपी वो चौंकाने वाली सच्चाई जो शायद ही किसी ने आपको बताई हो!

By Pinki Negi

How-much-electricity-consumes-your-mosquito-killer-machine

बरसात का मौसम शुरू होते ही हमारे वातावरण में बैक्टीरिया और मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ने लगती है। इनसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी कई तरह की बिमारियाँ भी बढ़ती है। ऐसे में मच्छरों से बचाव के लिए हम अक्सर घरों में All Out जैसे मॉस्किटो रेपलेंट मशीन का उपयोग करते हैं, यह मशीन हवा में मौजूद सभी मच्छरों को बिना धुएँ के ही जड से खत्म कर देती है।

हालांकि यह मच्छरों से तो बचाती है, लेकिन क्या आपने कभी सोच है रातभर चलने वाली इस मशीन से आपके बिजली कि कितनी खप्त होती है, यदि नही तो चलिए हम आपको बताते हैं All Out से आपकी जेब पर कितना असर पड़ता है और इसकी पूरी जानकारी।

यह भी देखें: अब स्कूटी-बाइक पर दो हेलमेट जरूरी, नई गाड़ी लेते वक्त शोरूम से मिलेंगे मुफ्त, आदेश जारी

क्या अधिक है मशीन पावर कंजम्पशन?

बता दें जब भी आप भी All Out या किसी भी मॉस्किटो रेपलेंट मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो यह मच्छरों को मारने के लिए लिक्विड वेपोराइज़र या हीटिंग मैट्स का उपयोग करती है। इससे हवा में मौजूद मच्छर धीरे-धीरे मरना शुरू हो जाते हैं, जितनी देर तक यह मशीन खुली रहती है उतनी ही गर्म होने लगती है। हालांकि किसी दूसरे डिवाइस जैसे आयरन या इलेक्ट्रिक कुकर की तुलना यह अधिक गर्म नही होती और ना ही इससे पावर कन्ज्यूम अधिक होता है, यानी यह कम बिजली की खप्त करती है।

यह भी देखें: पंखे की हवा से क्यों होता है कमर और पैर दर्द? क्या है इसके पीछे की वजह जानकर हो जाओगे परेशान

पावर कंजम्पशन कितना होता है

यदि मशीन के बिजली खप्त की बात करें तो बिजली इसकी औसत पावर रेटिंग लगभग 5 वाट की बताई जाती है, यानी अगर आप 5 वाट की इस मशीन को 10 घंटे भी चलाते हैं तो कुल 50 वाट आवर्स प्रतिदिन के हिसाब से 30 दिन तक चलाने पर 1,500 वाट आवर्स यानी 1.5 किलो आवर्स की खप्त के साथ चलती है।

हर महीने में इतना आएगा बिजली बिल

भारत में बिजली बिल के दरों की बात करें तो यह अलग-अलग हो सकती है, वहीं घरों के लिए औसतन 6-8 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आता है। ऐसे में मॉस्किटो रेपलेंट मशीन से 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 9 रुपये और 8 रुपये यूनिट के हिसाब से 1 रुपये प्रति माह बिजली की खप्त होती है। यानी यदि आप हर दिन 10 घंटे भी इस मशीन का उपयोग करते हैं तो इससे आपकी जेब पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा।

यह भी देखें: एग्जॉस्ट फैन से चिपचिपा और काला तेल साफ करने का ये है आसान तरीका, आजमाएं

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें