भारत के आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते कहां छपते हैं नोट और सिक्के, जानिए सरकार क्यों नहीं छापती है ढेर सारा पैसा?

हमारी छोटी से लेकर बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए नोट और सिक्के बेहद जरुरी है, जिसके बिना कोई काम नहीं हो सकता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये नोट और सिक्के कहाँ बनते है? भारत में कुछ खास जगहों पर इन नोटों और सिक्कों की छपाई की जाती है.

By Pinki Negi

भारत के आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते कहां छपते हैं नोट और सिक्के, जानिए सरकार क्यों नहीं छापती है ढेर सारा पैसा?
currency printing in india

हमारी छोटी से लेकर बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए नोट और सिक्के बेहद जरुरी है, जिसके बिना कोई काम नहीं हो सकता है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये नोट और सिक्के कहाँ बनते है? भारत में कुछ खास जगहों पर इन नोटों और सिक्कों की छपाई की जाती है, तो आइए जानते है.

भारत में नोट की छपाई

आपको बता दे कि भारत में करेंसी नोट चार अलग – अलग प्रिंटिंग प्रेस में छापे जाते है. इसमें से दो करेंसी प्रेस भारत सरकार के होते है. जिन्हे सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) नाम की सरकारी कंपनी चलाती है. यह प्रेस नासिक (पश्चिमी भारत) और देवास (मध्य भारत) में है.

RBI के पास क्या है ?

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के पास बाकि की दो करेंसी प्रेस है, RBI के अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी भारतीय रिज़र्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) प्रेस है, जो सूरु (दक्षिण भारत) और सालमोनी (पूर्वी भारत) में स्थित हैं.

सिक्के कहा बनते है ?

सिक्कों की छपाई भारत सरकार के स्वामित्व वाली SPMCIL की चार टकसालों में होती है, जो मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और नोएडा में स्थित हैं. भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम की धारा 38 के तहत, ये सिक्के सीधे बाज़ार में नहीं आते, बल्कि पहले RBI के पास जाते है, जिसके बाद हम लोगों तक पहुंचते है.

नोट छापने के नियम

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) भारत में नोट छापने का काम करती है, लेकिन कौन से नोट छापे जायेंगे ये सरकार तय करती है. बड़े रूपये के नोटों की छपाई के लिए सरकार की मंजूरी चाहिए होती है, यानी की सरकार अपनी मर्जी से जितने चाहे उतने नोट नहीं छाप सकती है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें