बिजली नहीं है तो मिलेंगे रोजाना 500 रुपए क्षतिपूर्ति, बिजली बंद करने को लेकर ये हैं नियम, जानें

बताया जा रहा है कि जयपुर में डिस्कॉम फील्ड इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन कोड-2003 और खुद डिस्कॉम द्वारा बनाए गए कार्य दक्षता मापदंड-2021 (SOP) का पालन नहीं हो रहा है. SOP के मुताबित, बिजली बंद करने के 24 घंटे पहले ग्राहकों को जानकारी दी जाने चाहिए, ताकि वह अपनी तैयारी कर सकें। ...

By Pinki Negi

बिजली नहीं है तो मिलेंगे रोजाना 500 रुपए क्षतिपूर्ति, बिजली बंद करने को लेकर ये हैं नियम, जानें
new rules for power cuts

बताया जा रहा है कि जयपुर में डिस्कॉम फील्ड इंजीनियर डिस्ट्रीब्यूशन कोड-2003 और खुद डिस्कॉम द्वारा बनाए गए कार्य दक्षता मापदंड-2021 (SOP) का पालन नहीं हो रहा है. SOP के मुताबित, बिजली बंद करने के 24 घंटे पहले ग्राहकों को जानकारी दी जाने चाहिए, ताकि वह अपनी तैयारी कर सकें। लेकिन उपभोक्ताओं को यह जानकारी कुछ घंटे पहले दी जा रही है, जिस वजह से उनको काफी परेशानी हो रही है.

बिजली कटौती पर अब रोजाना मिलेंगे 500 रुपए क्षतिपूर्ति

केंद्र सरकार के उपभोक्ता अधिकार नियम-2020 के तहत, यदि आपकी बिजली बिना जानकारी के काट दी जाती है तो ऐसे में आप क्षतिपूर्ति का दावा कर सकते हैं. इस नियम के अनुसार, आपको हर दिन 500 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि मिलेगी. इस दावे के लिए आपको आवेदन पत्र अपने सहायक अभियंता कार्यालय से मिल जायेगा। इन नियमों से उपभोक्ताओं के अधिकारों को मजबूती मिलेगी।

बिजली कटौती के नए नियम

  • बिजली बंद करने के 24 घंटे पहले उपभोक्ताओं को SMS या ईमेल के द्वारा जानकारी दे देनी होगी।
  • बिजली कम्पनी को अपनी वेबसाइट पर भी बिजली बंद होने की जानकारी अपलोड करनी होगी।
  • बिजली कटौती 7 घंटे से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और शाम के 6 बजे तक हर हाल में बिजली सप्लाई होनी चाहिए।
  • पहले से बताई गई बिजली कटौती केवल मंगलवार और शुक्रवार को होनी चाहिए।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें