Gorakhpur Link Expressway: अब बाइक और ऑटो वालों को भी देना होगा टोल टैक्स, जानें टोल रेट
उत्तरप्रदेश में बहुत जल्द 7283 करोड़ रुपए की लागत से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे पर बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर चलाने वालों को भी टोल टैक्स देना होगा, इस पर अभी तक दोपहिया वाहन फ्री में चलते थे. अब इस नए एक्सप्रेसवे पर नकद टोल वसूलेगा जाएगा।
उत्तरप्रदेश में बहुत जल्द 7283 करोड़ रुपए की लागत से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे पर बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर चलाने वालों को भी टोल टैक्स देना होगा, इस पर अभी तक दोपहिया वाहन फ्री में चलते थे. अब इस नए एक्सप्रेसवे पर नकद टोल वसूलेगा जाएगा।
यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने बुधवार को टोल दरें तय की, जो बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर के लिए एक समान होगी। टोल टैक्स देने के लिए गाड़ी मालिक पास भी बनवा सकते है, जिसमे वह हर महीने 20 बार तक यात्रा कर सकते है.
बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर को देना होगा इतना टोल टैक्स
गवानपुर से चौदह परास टोल प्लाजा तक का रेट, दूरी 77km
गाड़ी
एक तरफ
दोनों तरफ
बाइक, ऑटो, ट्रैक्टर
140 रुपए
230 रुपए
कार, जीप, वैन
285 रुपए
455 रुपए
मिनी बस
440 रुपए
705 रुपए
बस, ट्रक
840 रुपए
1345 रुपए
3-6 एक्सल वाहन
1335 रुपए
2140 रुपए
7 से ज्यादा एक्सल वाले वाहन
1745 रुपए
2790 रुपए
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भगवानपुर से सिकरीगंज तक का टोल, दूरी 23km
गाड़ी
एक तरफ
दोनों तरफ
बाइक, ऑटो व ट्रैक्टर
20 रुपए
35 रुपए
कार, जीप व वैन
45 रुपए
70 रुपए
मिनी बस
70 रुपए
110 रुपए
बस या ट्रक
140 रुपए
225 रुपए
3-6 एक्सल वाहन
215 रुपए
345 रुपए
7 से ज्यादा एक्सल वाहन
275 रुपए
440 रुपए
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भगवानपुर से बहादुरपुर बेलघाट तक का टोल, दूरी 32km
गाड़ी
एक तरफ
दोनों तरफ
बाइक, ऑटो, ट्रैक्टर
50 रुपए
80 रुपए
कार, जीप, वैन
100 रुपए
155 रुपए
मिनी बस
150 रुपए
245 रुपए
बस, ट्रक
265 रुपए
425 रुपए
3-6 एक्सल वाहन
465 रुपए
740 रुपए
7 से ज्यादा एक्सल वाले वाहन
605 रुपए
965 रुपए
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर भगवानपुर से अतरौलिया तक का टोल रेट
गाड़ी
एक तरफ
दोनों तरफ
बाइक, ऑटो, ट्रैक्टर
125 रुपए
200 रुपए
कार, जीप, वैन
245 रुपए
395 रुपए
मिनी बस
380 रुपए
610 रुपए
बस, ट्रक
720 रुपए
1150 रुपए
3-6 एक्सल वाहन
1150 रुपए
1840 रुपए
7 से ज्यादा एक्सल वाले वाहन
1505 रुपए
2410 रुपए
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की।
पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।