500 के नोट के लिए लगाने लगी लाखों की बोली, आखिर इसमें क्या है खास जानिए

दुनिया में कई ऐसे लोग है जो गुड लक और बैड लक में विश्वास रखते हैं और वह हर छोटी -छोटी चीज़ों को अपनी किस्मत से जोड़कर देखते है. इसी तरह कई लोग अंक ज्योतिष और ज्योतिष में 7 नंबर को बहुत शुभ मानते है.

By Pinki Negi

500 के नोट के लिए लगाने लगी लाखों की बोली, आखिर इसमें क्या है खास जानिए
500 Rupee Notes

दुनिया में कई ऐसे लोग है जो गुड लक और बैड लक में विश्वास रखते हैं और वह हर छोटी -छोटी चीज़ों को अपनी किस्मत से जोड़कर देखते है. इसी तरह कई लोग अंक ज्योतिष और ज्योतिष में 7 नंबर को बहुत शुभ मानते है. जब 7 नंबर किसी नोट में लिखा आता है तो वह लोग अच्छी -खासी रकम देने के लिए तैयार हो जाते है. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक रेडिट पोस्ट पर जब किसी ने 7 सीरियल नंबर वाली एक नोट शेयर की, तो लोगों ने उसे खरीदने के लिए होड़ लगा दी और कमेंट्स में ही बोली लगाना शुरू कर दिया।

500 रुपये के नोट में क्या था लकी नंबर

ऐसा माना जाता है कि जिस किसी 500 रूपये के नोट में सीरियल नंबर 777777, 666666, या 999999 जैसे एक ही अंक होते है, तो वह बहुत कीमती होता है. इन नोटों को ‘लकी नोट’ कहा जाता है. जो लोग ऐसे नोट खरीदने के शौकीन होते है, वह इसे खरीदने के लिए बड़ी रकम देने के लिए तैयार रहते है. इसी तरह, अगर किसी नोट का सीरियल नंबर 111111 या 123456 जैसे किसी खास पैटर्न में हो, तो वे भी ‘रेयर’ नोट माने जाते हैं. जो नोट जितने ज्यादा लकी माने जाते है, उनकी कीमत उतनी ज्यादा होती है. अब जब भी आपके पास कोई नोट आएं तो उनका सीरियल नंबर ज़रूर चेक कर लें.

500 के नोट के लिए लग रही बोली

500 रूपये का लकी नोट Reddit पर r/indiasocial पेज पर खूब वायरल हो रहा है, इसमें एक यूजर @ResponsibleWalrus361 ने एक दुर्लभ 500 रूपये का नोट शेयर किया है. उन्होंने “सब लोग, इसे देखो” कैप्शन में लिखकर यह पूछा कि वह इस नोट से कितने रुपए कमा सकता है. जिसके बाद उस पोस्ट पर 9,000 से ज़्यादा अपवोट और 750 से ज़्यादा कमेंट्स आ चुके है. लोग इस नोट को खरीदने के लिए बड़ी रकम देने की बात कर रहे हैं.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें