ELI योजना में सरकार देगी 15000 रुपये, क्या है इसके फायदे, किसको मिलेगा इस स्कीम का फायदा जानें

यदि आप पहली बार नौकरी करने जा रहे है तो आपके खुशखबरी है. केंद्र सरकार आपकी पहली नौकरी के अनुभव को खास बनाने के लिए ELI योजना (Employment Linked Incentive Scheme) शुरू कर रही है.

By Pinki Negi

ELI योजना में सरकार देगी 15000 रुपये, क्या है इसके फायदे, किसको मिलेगा इस स्कीम का फायदा जानें
ELI योजना

यदि आप पहली बार नौकरी करने जा रहे है तो आपके खुशखबरी है. केंद्र सरकार आपकी पहली नौकरी के अनुभव को खास बनाने के लिए ELI योजना (Employment Linked Incentive Scheme) शुरू कर रही है. इस स्कीम के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ युवाओं को पहली बार नौकरी करने पर उनकी सैलरी के अलावा 15,000 रुपए दिए जा रहे है. लेकिन इस राशि का लाभ लेने के लिए सरकार की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.

किस्तों में मिलेगी धनराशि

रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार से मिलने वाले पैसे आपकी पहली सैलरी के साथ नहीं मिलेंगे, बल्कि आपको 6 महीने का इंतजार करना होगा. यह 15 हजार रुपए आपको 2 किस्तों में मिलेंगे. पहली किस्त 6 महीने की नौकरी करने बाद और दूसरी किस्त 12 महीने के बाद मिलेगी. यदि एक साल के अंदर आपको किसी दूसरी नौकरी का ऑफर मिलता है तो तब भी आपको यह धनराशि मिलेगी.

रोजगार प्रोत्साहन योजना के नियम

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको एक कंपनी में कम से कम 6 महीने काम करना होगा, तभी जाकर आपको 15,000 रुपए से पहली किस्त मिलेगी. वहीं यदि आपको दूसरी किस्त मिलने से पहले कोई और नौकरी मिल जाती है तो आपको दूसरी किस्त का फायदा मिल भी सकता है और नहीं भी. नियम के अनुसार 12 वें महीने में मिलना वाला पैसा आपकी पहली जॉब के लिए होगा. अगर आप दूसरी नौकरी करते है तो आप योग्य नहीं माने जायेंगे. ऐसे में आपको केवल पहली किस्त ही मिलेगी. 15 हजार रुपए लेने के लिए आपको 1 साल पूरा काम करना होगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें