
यदि आप उत्तराखंड में रहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) के तहत बिजली के दामों में 81 पैसे प्रति यूनिट की कमी की है.
कमी की मुख्य वजह है कि UPCL बाजार से हर महीने जिस दर पर बिजली खरीदती है, उसी के हिसाब से ग्राहकों से पैसा लेता है. इसी बदलाव के कारण अगले महीने का बिजली का बिल कम आएगा, जिससे कई ग्राहकों को फायदा मिलेगा. UPCL के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि इस बार लगभग 112 करोड़ रुपए ग्राहकों को वापिस किए जायेंगे.
अलग महीने कम आएगा बिल
अब से आपके बिजली बिल में हर यूनिक पर 81 पैसे की छूट मिलेगी. मई महीने में बिजली खरीदने में जितना खर्च होने का अनुमान था, उससे 112 करोड़ रुपये कम खर्च हुई है. इस बचत का फायदा अब जुलाई के बिजली बिल में दिया जाएगा.