
यदि आपको पैसों की जरूरत है और बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है, तो चिंता न करें. भारत में कई ऐसी गैर-सरकारी संस्थाएँ हैं जो गरीबों, मजदूर, महिलाओं और जरूरतमंद लोगों को बिना ब्याज के लोन देते है. ये NGOs लोगों को आर्थिक मदद देने और खुद का काम शुरू करने में मदद करते है. इन NGOs का उद्देश्य पैसा कमाना नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाना होता है. आज हम आपको कुछ भरोसेमंद संस्थाओं के बारे में बताएंगे, जहां से आप लोन ले सकते है.
NGOs क्या होते है ?
आमतौर पर NGOs कई तहत के होते है, कई NGOs लोन देती है, जिस पर आपको कोई ब्याज नही देना होता है या फिर लगता है तो बहुत कम लगता है. इनका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना, रोजगार के नए -नए अवसर देना और छोटा काम शुरू करने के लिए पैसे की मदद होता है.
बिना ब्याज के यहां से लें लोन
रमन मेगसेसे फाउंडेशन
यह NGO जरूरतमंद लोगों की मदद करता है, जो लोग खुद का काम शुरू करना चाहते है यह उन्हे बिना ब्याज के लोन देता है.
शांति माइक्रोफाइनेंस
यह NGO आमतौर पर महिलाओं को छोटा बिज़नेस शुरू करने के लिए 10,000 से लेकर 5 लाख रुपए का लोन देता है.
स्वदेस फाउंडेशन
यह संस्थान ग्रामीण इलाकों के लोगों को आर्थिक मदद देता है. ये NGO भी छोटा बिज़नस शुरू करने के लिए बिना ब्याज के लोन देती है.
जनकल्याण माइक्रो फाइनेंस
यह NGO खासतौर पर महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें ब्याज-मुक्त आर्थिक सहायता देता है.
रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट सोसायटी (RUDS)
यह NGO शहरी और ग्रामीण इलाकों के गरीब लोगों की मदद करती है. यह संस्था उन्हें ट्रेनिंग देती है और बिना किसी ब्याज के लोन भी देती है, ताकि वह आत्मनिर्भर होकर अपना काम शुरू कर सकें.