
हर कोई चाहता है कि 60 साल की उम्र के बाद हर महीने हमें निश्चित राशि मिलते रहे, ताकि हमें किसी पर निर्भर न रहना पड़े. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना (APY) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आप हर महीने थोड़ा -थोड़ा निवेश करके बुढ़ापे में हर महीने 1,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए की गारंटीड पेंशन का लाभ ले सकते है. यह एक सरकार पेंशन योजना है. इस योजना के अंतर्गत आपको कितनी पेंशन मिलेगी, यह आपके निवेश पर निर्भर करता है. तो चलिए जानते है Atal Pension Yojana में आवेदन कैसे करें.
अटल पेंशन योजना (APY) क्या है ?
यह भारत सरकार की एक खास योजना है, जिसका लाभ उन लोगों को दिया जाएगा, जो किसी संगठित क्षेत्र में काम नहीं करते है. इस योजना का लक्ष्य बुढ़ापे से समय लोगों को आर्थिक मदद देना, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें. बुढ़ापे में पेंशन लेने के लिए आवेदक को 18 से 40 साल के बीच पैसा निवेश करना होगा. जब आप 60 साल के हो जाएंगे, तो आपको हर महीने तय पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. इस स्कीम को PFRDA (पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण) चलाता है.
हर महीने 5,000 रुपए पेंशन पाने के लिए कितना निवेश करना होगा ?
प्रवेश की उम्र | मासिक अंशदान | कुल निवेश अवधि |
18 साल | ₹210 | 42 साल |
20 साल | ₹248 | 40 साल |
25 साल | ₹376 | 35 साल |
30 साल | ₹577 | 30 साल |
35 साल | ₹902 | 25 साल |
40 साल | ₹1454 | 20 साल |
Atal Pension Yojana में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा, जहां आपका बचत खाता है.
- उसके बाद वहां से APY रजिस्ट्रेशन फॉर्म लें.
- फॉर्म में अपनी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और नॉमिनी की डिटेल्स सही से भरें.
- इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करके फॉर्म सबमिट कर लें.
- अब आपका APY खाता खुल जाएगा और आपके बैंक खाते से हर महीने पेंशन की तय रकम अपने आप कटती रहेगी.
ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
- सबसे पहले अपने बैंक की नेट बैंकिंग में लॉग इन करें.
- Login करने के बाद सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स’ या ‘APY’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसकी बाद ‘अप्लाई फॉर APY’ पर क्लिक करें.
- अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें और भविष्य में ऑटो-डेबिट के लिए अपनी सहमति दें.
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको एक PRAN (परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर) मिल जाएगा.
NSDL वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले आवेदक को enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem की वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां आपको होम पेज में Atal Pension Yojana का विकल्प मिल जायेगा, उस ऑप्शन पर जाकर APY Registration चुने.
- अब New Registration फॉर्म भरें और Continue पर क्लिक करें.
- इसके बाद Complete Pending Registration में जाकर कुछ डिटेल्स भरे और अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करें.
- यह सब करने के बाद आपको एक Acknowledgement Number मिलेगा.
- अब आपको चुनना होगा कि 60 साल की उम्र के बाद आपको कितनी पेंशन चाहिए, साथ ही यह बताना होगा कि किस्त मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना कैसे कटवाना चाहते हैं.
- इसके बाद नॉमिनी फॉर्म को भरें.
- पूरी प्रक्रिया होने के बाद आप NSDL की वेबसाइट पर eSign के टैब पर पहुँच जाएँगे.