
यदि आप YouTube पर वीडियो बनाते है तो यह जानकारी जानना आपके लिए जरूरी है. अभी तक जो लोग सिर्फ कॉपी -पेस्ट या एक जैसी वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसा कमा रहे है, वह अब सावधान हो जाएं. YouTube अब 15 जुलाई 2025 से अपनी मोनेटाइजेशन पॉलिसी में एक बदलाव करने जा रही है. जो क्रिएटर्स बार -बार एक जैसे, बिना किसी मेहनत वाले या सिर्फ AI से बने वीडियो अपलोड करते है तो उन सख्ती बरती जाएगी. इसका मतलब है कि अब आपको अपनी वीडियो बनाने के लिए कुछ नया कंटेंट और कुछ अलग दिखाना होगा, ताकि YouTube आपको अपनी मेहनत का पैसा दें.
क्यों किया ये बदलाव ?
YouTube पर हर दिन लाखों लोग वीडियो बनाकर अपलोड करते है, लेकिन YouTube ऐसे वीडियो को प्राथमिकता देना चाहता है, जो असली, नए और दिलचस्प हों. बस इसी वजह से YouTube Partner Programme (YPP) के तहत अब एक जैसे और बहुत ज्यादा बनाएं गए कंटेंट की सख्ती से जांच की जा रही है.
क्या है नई पॉलिसी ?
YouTube की नई पॉलिसी के तहत अब क्रिएटर्स को पूरी तरह से अपना और नया कंटेंट बनाना होगा. पहले कुछ लोग दूसरे की वीडियो को थोड़ा बदलकर दोबारा अपलोड कर लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब वीडियो का कंटेंट इतना अलग होना चाहिए की वह बिल्कल नया लगे और लगे कि आपने खुद बनाया है.
इसके साथ ही उन वीडियो पर भी रोक लगेगी जो बार-बार दोहराए जाते है, जैसे -एक ही तरह के टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करना, जिनमें रोबोट जैसी आवाजे होती हैं या जिनमे कोई जानकारी या मनोरंजन नहीं होता है. YouTube अब ऐसे वीडियो को पहचान कर उन पर कार्रवाई करेगा.
YouTube से कमाई के लिए जरूरी है यूनिक कंटेंट
अगर आप YouTube से पैसा कमाना चाहते है तो अब केवल 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम या 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज होना काफी नहीं है. अब कमाई के लिए कंटेंट की क्वालिटी और क्रिएटिविटी का होना बेहद जरूरी है. YouTube ने बताया कि अगर आप लबें समय तक पैसा कमाना चाहते है तो कॉपी-पेस्ट, क्लिकबेट या बॉट वाले वीडियो अपलोड न करें.