आपके नाम पर चल रहा है फर्जी मोबाइल नंबर? इन टूल्स से तुरंत करें खुलासा!

अगर आपको शक है कि कोई और आपके नाम पर मोबाइल नंबर चला रहा है, तो अब सच छुप नहीं सकेगा! सरकार के कुछ आसान टूल्स की मदद से आप मिनटों में पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर एक्टिव हैं और कौन इस्तेमाल कर रहा है। जानिए पूरा तरीका — क्लिक करिए और खुद जांचिए!

By Pinki Negi

आज के समय ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स किसी गलत हाथों में ना पड़े, इस बात का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है। दरअसल अधिकतर साइबर अपराधी लोगों की पर्सनल डिटेल्स के जरिए उनके अकाउंट से पैसे साफ करके या उनके ही नाम पर फर्जी मोबाइल नंबर लेकर धोखाधड़ी कर हैं। जिससे वह कई तरह के कानूनी पचड़ों में फंसकर रह जाते हैं। वहीं ज्यादातर लोगों की इस बात की जानकारी ही नहीं होती की उनके नाम पर कोई दूसर सिम कार्ड एक्टिव है और उसके जरिए फ्रॉड किया गया है।

ऐसे में कहीं आपके नाम पर भी तो कोई फर्जी मोबाइल नंबर नहीं चल रहा है, जिससे आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। इसका पता अब आसानी से लगाया जा सकता है, ऐसे कुछ टूल्स हैं जिनका उपयोग करके आप अपने नाम पर कितनी सिम एक्टिव है इसका पता लगा सकेंगे।

यह भी देखें: WhatsApp पर ब्लू टिक कैसे पाएं? जानिए किन खास लोगों को ही मिलती है ये पहचान!

कैसे जाने कितने सिम कार्ड हैं आपके नाम पर एक्टिव

किसी व्यक्ति के नाम पर चल रहे है फर्जी मोबाइल नंबर के जरिए होने वाली धोखाधड़ी की समस्या देखते हुए सरकार ने इस समस्या का बेहतर समाधान निकालना है। अब आप TAFCOP पोर्टल की मदद से यह पता लगा सकते हैं की आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव है।

वहीं Sanchar Saathi जो एक सरकारी डिजिटल पोर्टल है, इस पोर्टल की मदद से आप अपने चोरी या खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक भी कर सकते हैं साथ ही IMEI नंबर के आधार पर ट्रैकिंग की जा सकती है। Sanchar Saathi पोर्टल से भी आप अपने नाम पर चल रहे फर्जी मोबाइल नंबर की जांच कर सकते हैं।

यह भी देखें: क्या WhatsApp चैट्स वाकई में सेफ हैं? जानें एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की पूरी सच्चाई

संचार साथी ऐप से करें जांच

  • Sanchar Saathi के जरिए सिमकार्ड का पता लगाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sancharsaathi.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज में Citizen Centric Services सेक्शन में जाएं।
  • यहाँ Know Your Mobile Connections के विकल्प का चयन करें।
  • इसमें अपना मोबाइल नंबर और दिए गए Captcha Code को भरें।
  • अब आपको एक ओटीपी मिलेगा, जिसे कॉलम में भर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर उन सभी सिम कार्ड और नंबरों की लिस्ट खुल जाएगी जो आपके नाम पर एक्टिव है।
  • यहाँ यदि लिस्ट में आपको कोई ऐसा नंबर मिलता है, जो आपका नहीं है तो आप इसमें Not My Number ऑप्शन का चयन करें और सबमिट कर दें।
  • अब आपको एक Request ID मिलेगी जिसे आप अपने पास सेव करके रख लें।

इस तरह अपने नाम पर जारी फ्रॉड मोबाइल नंबर का पता लगवाकर आप उन्हे बंद कर सकते हैं। DoT का कहना है की किसी भी व्यक्ति के नाम पर 9 सिम कार्ड एक्टिव करवाए जा सकते हैं और इनके जरिए धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा सकता है, इसलिए इसका पता लगाना बेहद जरूरी है।

यह भी देखें: केवल 5 हजार में मिल रहा ये स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा, देखें बाकी फीचर्स अभी

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें