
अगर आपके घर में व्यवसाय हो रहा है, और बिजली कनेक्शन घरेलू है, तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है, क्यूंकि मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी भोपाल में घरों से व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाई करने जा रही है, और साथ ही कंपनी ने ऐसे उपभोक्ताओं से अपील की है, की वे व्यवसाय के लिए गैर घरेलू कनेक्शन लें।
यह भी देखें: PM आवास योजना का गांवों में दिखा असर! जॉब कार्ड बनवाने उमड़ी भीड़, हजारों ने किए आवेदन
भोपाल शहर के रहवासी क्षेत्रों में लोग अगर अपने घरों से भी व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे है, लेकिन उन्होंने अपने यहां बिजली कनेक्शन घरेलू ले रखा है, तो सावधान हो जाइए, क्यूंकि मध्यक्षेत्र विद्युत कंपनी द्वारा जल्द ही अभियान शुरु किया जा रहा है, जिसके तहत टीमें घरों का निरीक्षण करेगी और यदि व्यवसायिक गतिविधियां मिलती है, और कनेक्शन घरेलू पाया गया तो मालिक को जुर्माना देना पड़ेगा साथ ही दंडात्मक कार्यवाई से भी गुजरना होगा।
जुर्माने से कैसे बचें
कंपनी ने साफ किया है, की जो मकान मालिक व्यावसायिक कनेक्शन लेगा वह कार्यवाई से बच सकेगा, बिजली कंपनी ने बताया की शहर में घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा आवासीय परिसर में रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट, प्राइवेट होस्टल या अन्य वयवसायिक गतिविधियों जैसे कोचिंग क्लासेस, ब्यूटी पार्लर आदि चलाते है।
यह भी देखें: MP Bijli Bill: स्मार्ट मीटर से मिलेगी सस्ती बिजली, जानें कैसे घटेगा बिजली का खर्च
घरेलू बिजली कनेक्शन पर बड़े -बड़े कारोबार
इन सभी उपभोक्ताओं को पूर्व में सलाह दी जा चुकी है, की व्यावसायिक बिजली कनेक्शन लेकर ही उपयोग करें, इसके बाद भी अघिकांश उपभोक्ता बड़े -बड़े कारोबार कर रहे है, और बिजली उपयोग घरेलू कनेक्शन के द्वारा कर रहे है, इससे कंपनी का राजस्व का घाटा हो रहा है, और बिजली की खपत भी बढ़ रही है, इसे रोकने के लिए कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से अपील करने के साथ अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे वह व्यवसाय के लिए गैर घरेलू कनेक्शन समय पर ले लें।