
मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए 4 जुलाई 2025 का दिन बहुत ही खास था. इस दिन स्कूल शिक्षा विभाग की ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के तहत राज्य के 94,234 छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपए दिए गए. यदि आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है, तो आपको कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे.
लैपटॉप के पैसे नहीं मिलने पर क्या करें ?
अगर आपको लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए नहीं मिले है, तो सबसे पहले अपने स्कूल के टीचर या प्रिंसिपल से बात करें. शायद आपके बैंक खाते की जानकारी में कोई गलती हो गई हो, इसलिए ध्यान से जांच करें और यह भी सुनिश्चित करें कि आपका खाता आधार से लिंक हो. यदि स्कूल से समस्या का हल नहीं होता है, तो आप जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस या MP शिक्षा पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. वहां आपको योजना से संबंधी सभी जानकारी और मदद मिल जाएगी.
योजना से जुड़ी जरूरी बातें
- Free Laptop Scheme का लाभ केवल इन छात्रों को मिलेगा जिन्होंने मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं क्लास में 75% या उससे ज्यादा नंबर लाएं होंगे.
- इस बार छात्रों को यह राशि बोर्ड एग्जाम होने के 2 महीने के अंदर मिल रही है, पिछले साल बच्चों को 8 महीने तक इंतजार करना पड़ा था.
- सरकार इस योजना का संचालन करने के लिए कुल 235.58 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. ताकि बच्चों को प्रोत्साहित किया जा सकें.