कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2025 का रिजल्ट आखिरकार आज, 4 जुलाई को जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले करीब 13 लाख छात्र अब अपना रिजल्ट cuet.nta.nic.in पर देख सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फाइनल आंसर-की जारी करने के बाद अब रिजल्ट भी ऑनलाइन अपलोड कर दिया है.

कैसे चेक करें अपना CUET UG Result 2025
- CUET UG Result चेक करने के लिए सबसे पहले cuet.nta.nic.in पर जाएँ
- होम पेज पर “CUET UG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
- अब अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालकर लॉग इन करें
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, स्कोरकार्ड को PDF में डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें
एडमिशन और काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू
रिजल्ट जारी होते ही अब देशभर के 300 से ज्यादा विश्वविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसमें शामिल हैं:
- 46 केंद्रीय विश्वविद्यालय – जैसे कि दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, बीएचयू, जामिया मिल्लिया
- 41 राज्य विश्वविद्यालय, 30 डीम्ड यूनिवर्सिटी और 160 प्राइवेट विश्वविद्यालय
हर यूनिवर्सिटी अब अपने-अपने कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट और कटऑफ जारी करेगी, जो CUET स्कोर के आधार पर तैयार होगी.
CUET स्कोर से इन कोर्सेज में भी मिलेगा दाखिला
इस बार CUET स्कोर के जरिए सिर्फ बीए, बीकॉम या बीएससी ही नहीं, बल्कि कई जगहों पर BTech जैसे तकनीकी कोर्स में भी दाखिला मिलेगा. खासकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, AKTU, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, मानव रचना आदि यूनिवर्सिटीज में इंजीनियरिंग की अलग-अलग ब्रांचों में CUET के स्कोर से प्रवेश संभव है.
कितनी भाषाओं और विषयों में हुई थी परीक्षा?
CUET UG 2025 की परीक्षा 13 मई से 4 जून तक देश के 388 और विदेश के 24 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा में शामिल थे:
- 13 भाषाएँ
- 23 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट्स
- 1 जनरल एबिलिटी टेस्ट
इस बार कुल 37 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.
28 सवाल हटाए गए फाइनल आंसर की से
एनटीए ने फाइनल रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की भी अपडेट की है. छात्रों की आपत्तियों पर गौर करने के बाद कुल 28 सवालों को ड्रॉप कर दिया गया है। पहले यह संख्या 27 थी.
स्कोरकार्ड की हार्डकॉपी नहीं मिलेगी
छात्रों को ध्यान रखना चाहिए कि CUET का स्कोरकार्ड डिजिटल फॉर्मेट में ही उपलब्ध है. इसकी कोई हार्डकॉपी नहीं भेजी जाएगी. इसलिए ऑफिशियल वेबसाइट से PDF डाउनलोड करें और एक प्रिंट जरूर निकाल कर रखें.
जल्द आएगा काउंसलिंग शेड्यूल
अब जब रिजल्ट आ चुका है, तो यूनिवर्सिटीज जल्द ही काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी करेंगी. जिन छात्रों का स्कोर मेरिट में आएगा, उन्हें अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी और कोर्स का चयन कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.