IBPS SO Recruitment 2025: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1007 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से पहले करें अप्लाई, जानें डीटेल्स

बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने का शानदार मौका! IBPS ने 2025 के लिए SO के 1007 पदों पर भर्ती निकाली है। जानें कौन कर सकता है आवेदन, क्या होगी चयन प्रक्रिया और कब तक है अप्लाई करने का मौका। अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें!

By Pinki Negi

बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अब नौकरी का सुनहरा अवसर सामने आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती अभियान के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1007 पदों पर रिक्तियां भरी जाएग। IBPS SO भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर 21 जुलाई, 2025 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

यह भी देखें: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! AAICLAS में 227 पदों पर भर्ती, बिना देरी तुरंत करें आवेदन

आईबीपीएस SO भर्ती पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत पदों का विवरण निम्नलिखित है।

  • कृषि क्षेत्र अधिकारी- 310 पद
  • एचआर/ कार्मिक आधिकारी- 10 पद
  • आईटी अधिकारी- 203 पद
  • कानून अधिकारी- 56 पद
  • विपणन अधिकारी- 350 पद
  • राजभाषा अधिकारी- 78 पद

भर्ती के लिए योग्यता शर्तें

शैक्षणिक योग्यता: आईटी आधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदक के पास कंप्यूटर साइंस/ आईटी एप्लीकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनीयरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में चार वर्षीय इंजीनीयरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं DOEACC ‘B’ लेवल की परीक्षा पास करने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, कृषि अधिकारी पदों के लिए आवेदक के पास कृषि/ बागवानी/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ डेयरी विज्ञान/ कृषि इंजीनीयरिंग/ मत्स्य पालन विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए, वहीं अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष और एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

यह भी देखें: IBPS PO भर्ती 2025: 5208 पदों पर बंपर वैकेंसी, ₹85,920 सैलरी! तुरंत करें अप्लाई

IBPS SO भर्ती 2025 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • अब होम पेज में CRP-SPL-XV पर क्लिक करें।
  • इसके बाद IBPS SO 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भर दें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करके फीस जमा कर दें।
  • आखिर में फॉर्म को सबमिट करके इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

च्यन प्रक्रिया

IBPS SO भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित की जा सकती है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय केंद्रीय बैंक, कैनरा बैंक, भारतीय बैंक, भारतीय ओवेरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब और सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में की जाएगी।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें