UP Schools Admission: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए एडमिशन शुरू, जानें आखिरी तारीख और जरूरी दस्तावेज

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने शैक्षणिक सत्र 2025-26( 2027 में होगी परीक्षा) के लिए 9वीं और 11वीं क्लास के बच्चों के एडवांस पंजीकरण की डेट घोषित कर दी है. साथ ही 2026 में होने वाली कृषि भाग -1 की परीक्षा में शामिल होने वाले 11वीं क्लास के बच्चों के एडवांस पंजीकरण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.

By Pinki Negi

UP Schools Admission: कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए एडमिशन शुरू, जानें आखिरी तारीख और जरूरी दस्तावेज
UP Schools Admission

माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने शैक्षणिक सत्र 2025-26( 2027 में होगी परीक्षा) के लिए 9वीं और 11वीं क्लास के बच्चों के एडवांस पंजीकरण की डेट घोषित कर दी है. साथ ही 2026 में होने वाली कृषि भाग -1 की परीक्षा में शामिल होने वाले 11वीं क्लास के बच्चों के एडवांस पंजीकरण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. यह सभी पंजीकरण परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जायेंगे.

5 अगस्त तक कर लें एडमिशन 

स्कूल में 9वीं और 11वीं क्लास के लिए एडमिशन शुरू हो चुके है, जिसकी लास्ट डेट 6 अगस्त है. साथ ही जिन बच्चों ने हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा पास की है या री-चेकिंग के बाद पास हो गए हैं, वह 20 अगस्त तक 11वीं क्लास के लिए एडमिशन कर लें. 

स्कूल के प्रिंसिपलों को 9वीं और 11वीं छात्रों का एडवांस पंजीकरण शुल्क, जो की 50 रुपए है, उसे ट्रेजरी में जमा करना होगा. इसके बाद उन्हें शुल्क की पूरी डिटेल्स और बच्चे की पूरी जानकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करनी होगी. इस काम की अंतिम डेट 25 अगस्त है. 

26 अगस्त से 5 सितंबर तक मिलेगी चेकलिस्ट 

क्षेत्रीय सचिव ज्योति प्रसाद ने कहा कि स्कूलों को 26 अगस्त से 5 सितंबर के बीच ऑनलाइन अपलोड किए गए विवरणों की चेकलिस्ट मिलेगी. प्रिंसिपल इस बीच बच्चों की जानकारी जैसे -नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, विषय और फोटो आदि चेक करेंगे. 

अगर कोई गलती होती है तो उसे संशोधित और अपडेट करने के लिए 6 सितंबर से 20 सितंबर के बीच वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी. आखिरी में प्रिंसिपल को 30 सितंबर तक सभी रजिस्टर्ड बच्चों की फोटो वाली लिस्ट DIOS ऑफिस में जमा करनी होगी.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें