ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University – LNMU) ने शैक्षणिक सत्र 2025–29 के लिए UG कोर्सों के लिए एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट (UG 1st Merit List) आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जारी कर दी है। ये लिस्ट बी.ए. (B.A.), बी.एससी. (B.Sc.) और बी.कॉम. (B.Com.) जैसे चार साल वाले रेगुलर कोर्सेस के लिए है, जो चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम CBCS के तहत संचालित किए जा रहे हैं।

इस लिस्ट के साथ ही UG एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। जिन छात्रों ने UG Courses में एडमिशन के लिए आवेदन किया था, वे अब अपनी मेरिट स्टैटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
कैसे चेक करें LNMU UG 1st Merit List 2025
LNMU UG 1st merit list download करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाएं यहाँ होम पेज पर “ONLINE PORTAL” टैब पर क्लिक करें, अब इस नए पेज पर आपको “UG 1st Merit List 2025–29” लिंक पर क्लिक करना है. अब अपना Application ID और Date of Birth दर्ज करें. सबमिट करते ही स्टैटस खुल जाएगा. अब Allotment Letter डाउनलोड कर प्रिंट कर लें
👉 यहां क्लिक कर सीधे मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें
यदि आपका नाम पहली मेरिट लिस्ट में शामिल है, तो तय समय-सीमा के भीतर अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। साथ ही सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स लेकर उपस्थित होना होगा और एडमिशन फीस भी जमा करवानी होगी
एडमिशन के समय आवश्यक दस्तावेज
- मेरिट लिस्ट से मिला Allotment Letter (प्रिंटेड कॉपी)
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अन्य बोर्ड से होने पर)
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
दूसरी मेरिट लिस्ट कब आएगी?
जिन छात्रों का नाम पहली लिस्ट में नहीं आया है, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है. दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी, जो खाली सीटों के आधार पर बनाई जाएगी.