
मध्यप्रदेश के 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपये दिए जाएंगे. यह राशि 4 जुलाई को मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए जायेंगे. इस स्कीम का लाभ उन बच्चों को मिलेगा, जिन्होंने 12वीं बोर्ड के एग्जाम में 75% या उससे ज्यादा नंबर लाएं होंगे. योजना का लाभ कुल 94,234 छात्रों को मिलेगा, जिसके लिए लगभग 235 करोड़ 58 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
छात्रों के खाते में ट्रांसफर होंगे 25 हजार रुपए
जिन भी छात्रों ने 12वीं क्लास में 75% या उससे ज्यादा नंबर लाएं होंगे उन्हें फ्री लैपटॉप दिए जायेंगे. 4 जुलाई को इन छात्रों के बैंक अकाउंट में लैपटॉप खरीदने के लिए 25,000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी, ताकि वह अपनी इच्छानुसार लैपटॉप खरीद सकें. यह विशेष कार्य स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है कि बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना.
4 जुलाई को होगा खास कार्यक्रम
Free Laptop Scheme के तहत लैपटॉप की राशि वितरित करने के लिए 4 जुलाई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में एक खास कार्यक्रम होने वाला है, जिसमे मध्यप्रदेश के 500 से ज्यादा बच्चे और टीचर शामिल होंगे. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में यह योजना 2009-10 से चल रही है. पिछले 15 सालों से इस योजना से 4 लाख 32 हज़ार 16 छात्रों को लाभ मिल चुका है. इन उम्मीदवारों के बैंक अकाउंट में लैपटॉप खरीदने के लिए कुल 1080 करोड़ 4 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है.