
हर राज्य की सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए कई नई -नई स्कीमें चलाती है, ऐसे ही हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य में शिक्षा विभाग को उच्चतर स्तर पर पहुंचाने तथा पिछड़ी श्रेणियां और पिछड़े इलाकों के लोगों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मेधावी छात्र योजना चलाई है।
यह भी देखें: OnePlus ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, 50MP कैमरा, 7100mAh बैटरी, 10 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक देख सकेंगे वीडियो
मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के ऐसे अभ्यर्थी जो अपनी योग्यता तथा प्रदर्शन के आधार पर कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट अंकों के साथ सफलता प्राप्त करते है, उन सभी के लिए लाभ दिया जाता है, यानी की जो भी अभ्यर्थी 12वीं के बाद आगे की पढाई यानी की जो कॉलेज की पढ़ाई के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं जुटा पा रहे हैं, या फिर वित्तीय असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, उन सभी अभ्यर्थियों के लिए यह योजना काफी लाभदायक साबित हुई है।
मेधावी छात्र योजना क्या है और योजना का उद्देश्य
हरियाणा राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2025 में ऐसी योजना के अंतर्गत काफी अच्छा बजट तैयार कर लिया गया है, जिसके चलते जिन विद्यार्थियों ने 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में योजना के अनुसार निर्धारित अंक प्राप्त किए है, उन सभी को लाभान्वित किया जाने वाला है, योजना का उद्देश्य केवल यही है, की ऐसे विद्यार्थी जो गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते है, लेकिन वह प्रतिभाशाली है, उन सभी को आगे की पढाई जारी रखने के लिए सहायता राशि प्रदान की जा सके ताकि वह अपनी योग्यताओं के जरिए भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल कर सके।
यह भी देखें: OnePlus का जबरदस्त नया फोन, सेल्फी के लिए सोनी का 50MP कैमरा, 512gb स्टोरेज
मेधावी छात्र योजना में मिलने वाली सहायता
हरियाणा सरकार की अन्य योजनाओं में से मेधावी योजना सबसे बड़ी योजना है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार के द्वारा 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आगे की पढाई हेतु 1,11,000 रुपए तक का अनुदान प्रदान किया जा रहा है, यह राशि सीधे अभ्यर्थी के व्यक्तिगत खाते में सौंपी जाएगी।
मेधावी छात्र योजना के लिए कैसे करें आवेदन
- मेधावी छात्र योजना में आवेदन के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर अनिवार्य जानकारी को दर्ज करें तथा रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद अब अगले पेज पर अपना आईडी नंबर दर्ज करें।
- अब आप ओटीपी जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके पास ओटीपी आ जाएगा, जिसे वेलिड करें और आगे बढे।
- स्क्रीन पर अब सभी सदस्यों के नाम प्रदर्शित होंगे, जहां से आपको उसे सदस्य के नाम को सेलेक्ट करना होगा जिसके नाम से यह आवेदन किया जा रहा है।
- नाम को सेलेक्ट करने के बाद योजना के एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंचे।
- एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- अब आप डॉक्यूमेंट को सबमिट कर दें और प्रिंट आउट निकाल लें।
यह भी देखें: Oppo Reno 14 5G सीरीज आज लॉन्च हो रही है, जानें कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मेधावी छात्र योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- परिवार आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- कक्षा 12वीं का रिजल्ट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
अगर आप भी योजना का फायदा उठाने के योग्य है, तो जल्द ही फॉर्म को भरें और योजना का लाभ उठाएं।