UPSC ESE 2025 Mains: दो बड़ी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, जाने कब से शुरू होगी परीक्षा!

UPSC ने ESE 2025 Mains सहित दो बड़ी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आपने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है या करने की सोच रहे हैं, तो ये अपडेट आपके लिए बेहद जरूरी है। जानें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं, किन बातों का रखना होगा ध्यान, पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें!

By Pinki Negi

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की और से आधिकारिक तौर पर इंजीनीयरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 शेड्यूल जारी कर दिया है। UPSC ESE 2025 Mains परीक्षा को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त, 2025 को दो पालियों में किया जाएगा। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इंजीनीयरिंग सेवा परीक्षा 2025 का शेड्यूल चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी देखें: सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! AAICLAS में 227 पदों पर भर्ती, बिना देरी तुरंत करें आवेदन

UPSC ESE 2025 Mains परीक्षा शेड्यूल

यूपीएससी ESE 2025 मेंस परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त को दो पालियों में किया जाना है। जिसमें पहली पाली सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से संबंधित डिसप्लिन स्पेसिफिक पेपर (पेपर-I) लिया जाएगा। यह परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी, जो कुल 300 अंकों होगी।

वहीं दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें उन्ही विषयों का डिसिप्लिन स्पेसिफिक पेपर (पेपर-II) लिया जाएगा। यह भी पारंपरिक प्रारूर में 3 घंटे की होगी जिसमें कुल 300 अंक निर्धारित होंगे। मेंस परीक्षा के बाद जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे उन्हे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, मेंस-इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवर की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

यह भी देखें: IBPS PO भर्ती 2025: 5208 पदों पर बंपर वैकेंसी, ₹85,920 सैलरी! तुरंत करें अप्लाई

मेंस परीक्षा टाइम टेबल ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर What’s New सेक्शन में Examination Timetable: Engineering Services (Main) Examination, 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • जिसके आबाद आपकी स्क्रीन पर परीक्षा का शेड्यूक खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ से आप शेड्यूल चेक कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के प्रतिष्ठित विभागों जैसे भारतीय रेलवे सेवा, भारतीय आयुध निर्माण सेवा, केंद्रीय जल इंजिनीयरिंग सेवा, केंद्रीय विद्युत इंजिनीयरिंग सेवा, भारतीय कौशल विकास सेवा, भारतीय रक्षा उपकरण, नौसेना वास्तुकला, समुद्री इंजिनीयरिंग सेवा, केंद्रीय यांत्रिक और विद्युत सेवा, निरीक्षण में ग्रुप ए पदों और रक्षा संगठन और गुणवत्ता आश्वाशन सेवा जैसी महत्त्वपूर्ण सेवाओं में नियुक्ति का अवसर मिलता है।

यह भी देखें: Indian Navy 2025 भर्ती: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, तुरंत देखें डिटेल्स!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें