
OnePlus Nord 5 सीरीज भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होने जा रही है, कंपनी ने लॉन्च से पहले इस फोन के खास फीचर्स को कन्फर्म कर दिया है, फोन की बैटरी की बात करें तो फोन में बैटरी 7100mAh की है, फोन 10 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक का यूट्यूब प्लेबैक ऑफर करता है।
यह भी देखें: POCO F7 5G: 7550mAh बैटरी और पावरबैंक जैसे फीचर्स, पहली सेल में मिल रहा है सस्ता ऑफर
OnePlus अपने नए फोन्स को लॉन्च करने वाला है, कंपनी के इस नए फोन का नाम है, OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 यह फोन 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाले है, लॉन्च से पहले कंपनी ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को ज्यादा बढ़ा दिया है, तगड़ा प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा जैसे और भी शानदार फीचर्स मिलेगें।
OnePlus Nord CE 5 स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord CE 5 में MediaTek Dimensity 8350 Apex चिपसेट के साथ आएगा, इस अपकमिंग फोन को 1.47 मिलियन से ज्यादा का AnTuTu स्कोर मिला है, फोन में कंपनी LPDDR5 रैम देने वाली है, फोन में BGMI और COD मोबाइल में 120fps का गेमिंग एक्सपीरियंस देगा, OnePlus ने कन्फर्म कर दिया है
यह भी देखें: नए फोन का है प्लान? अगले हफ्ते आ रहे हैं ये स्मार्टफोन, लिस्ट में OnePlus और Oppo भी शामिल
OnePlus Nord CE 5 बैटरी
OnePlus Nord CE 5 फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 7100mAh की होगी यह बैटरी 80W की Supervooc चार्जिंग सपोर्ट करेगी, OnePlus का दावा है, की Nord CE 5 को 1 से 100 प्रतिशत तक सिर्फ 59 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, इसके अलावा सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में यह फोन 6 घंटे से अधिक का यूट्यूब स्ट्रीमिंग टाइम देने में सक्षम है, OnePlus Nord CE 5 फोन में Bypass Charging तकनीक भी दी गई है, जिससे गेमिंग के दौरान पावर सीधे चार्जर से डिवाइस तक पहुँचता है, और बैटरी को लोड नहीं पड़ता है।
OnePlus Nord CE 5 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT -600 मेन सेंसर देने वाली है, यह प्राइमरी सेंसर OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा, इस कैमरे से आप 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे, साथ ही CE 5 में कंपनी OnePlus 13 सीरीज वाली RAW HDR और रियल टोन टेक्नोलॉजी ऑफर करने वाली है।
यह भी देखें: OnePlus का जबरदस्त नया फोन, सेल्फी के लिए सोनी का 50MP कैमरा, 512gb स्टोरेज
OnePlus Nord CE 5 फोन की कीमत अगर CE 4 के जैसी रखी जाती है, तो इसकी शुरुआती कीमत भारत में 24,999 रुपए थी, तो यह फोन एक बजट फ्रेंडली विकल्प भी बन सकता है।