
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने साल 2025 -26 के लिए क्लास 1 से 12 तक का नया सिलेबस जारी कर दिया है. सभी बच्चे, अभिभावक और शिक्षक PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से अपडेट सिलेबस का PDF डाउनलोड कर सकते हैं. इस नए सिलेबस को बच्चों की सुविधा के लिए सरल और आसान बनाया है. इसमें छात्रों की भाषा क्षमता बढ़ाने के लिए इंग्लिश प्रैक्टिकल मटेरियल भी शामिल किया गया है.
PSEB Syllabus Structure 2025
बोर्ड ने कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 व 7 के सिलेबस को एक साथ जारी किया है, वहीं कक्षा 5, 8, 9, 10, 11 और 12 के लिए बोर्ड ने अलग -अलग क्लास का सब्जेक्ट सिलेबस अलग से बनाया है.
अंग्रेजी प्रैक्टिकल सामग्री भी अपलोड
बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए वेबसाइट पर शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ – साथ अंग्रेजी प्रैक्टिकल सामग्री भी शामिल कर दिया है. इसके अलावा इसमें ऑडियो फाइलें, वर्कशीट भी शामिल है, इनका उद्देश्य बच्चों की सुनने और कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बनाना है.
ऐसे डाउनलोड करें PSEB का नया सिलेबस
- सबसे पहले आपको PSEB की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर ‘सिलेबस’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, जहां आपको ‘सिलेबस 2025-26’ लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपनी क्लास और विषय का चयन करें.
- अब आपके सामने सिलेबस की एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी, जिसे आप चेक कर सकते हैं और डाउनलोड करके प्रिंट भी ले सकते हैं.