
यूट्यूब की तरफ से अपनी लाइवस्ट्रीम पॉलिसी में एक बड़ा बदलवा किया गया है। जिसमें अब 22 जुलाई से लागू होने वाले एक नए नियम के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीमिंग करने के लिए यूजर्स की उम्र कम से कम 16 साल होनी जरूरी है। इससे पहले लाइवस्ट्रीमिंग के लिए उम्र 13 साल तय की गई थी यानी अब से 13 से 15 साल के क्रीएटर्स जो लाइवस्ट्रीमिंग करते हैं या करना चाहते हैं उन्हे अपने अभिभावक या किसी भी वयस्क की मदद लेनी होगी।
यह भी देखें: लैपटॉप पर WhatsApp चलाते हैं? ये सीक्रेट ट्रिक बचाएगी आपकी प्राइवेट चैट्स!
अब लाइवस्ट्रीमिंग के लिए 16 साल उम्र तय
बता दें यूट्यूब समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नई पॉलिसी या अपडेट लाता रहता है। जिसमे इसकी नई गाइडलाइन के मुताबिक यदि कोई क्रीऐटर 16 साल से कम आयु का है तो उसे लाइवस्ट्रीमिंग के लिए किसी वयस्क की आवश्यकता होगी। यदि उनके साथ कोई वयस्क लाइवस्ट्रीमिंग तैयार हो जाता है तो वह वयस्क चैनल या एडिटर, मैनेजर या ऑनर बन सकता है।
यह भी देखें: नए फोन का है प्लान? अगले हफ्ते आ रहे हैं ये स्मार्टफोन, लिस्ट में OnePlus और Oppo भी शामिल
क्या बदलाव देखने को मिलेगा
यूट्यूब की इस नई पॉलिसी से बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे अब फैमिली लाइवस्ट्रीमिंग का ट्रेंड और अधिक बढ़ जाएगा। 16 साल से कम उम्र के बच्चे अपने अभिभावक या किसी वयस्क सदसे की निगरानी में सुरक्षित रहकर अपना कंटेन्ट पेश कर सकेंगे।
क्या होंगी चुनौतियाँ
लाइवस्ट्रीमिंग की एक खासियत ये है की क्रीएटर्स जिस भी चीज से जुड़ी जानकारी अपने व्यूअर्स को देना चाहते हैं, वह उसी पल सबटक अपनी जानकारी पहुँचा सकता है। हालांकि फैमिली लाइवस्ट्रीमिंग में परिवार से जुड़ी जो भी जानकारी माता-पिता और बच्चे दे रहे हैं, उसमें कौन सी बातें सार्वजनिक की जानी चाहिए और कौंन सी नहीं उसका ध्यान रखना बेहद ही जरूरी हो जाएगी क्योंकि ऐसे में गोपनीयता का सवाल उठता है। ऐसे में यूट्यूब की माने तो ऐसे कंटेन्ट में परिवार को पहले ही बाहर दी जाने वाली जानकारी को लेकर बच्चों से बातें स्पष्ट कर अपनी सीमाएं तय करनी चाहिए।