
यदि आप B.Ed कर रहे है तो आपके लिए बुरी खबर है. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की पश्चिमी क्षेत्रीय समिति ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अहम फैसला लिया है. परिषद ने मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों के कुल 380 B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है. यह कदम उन संस्थानों के खिलाफ है, जिन्होंने अपनी सालाना परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट (PAR) जमा नहीं की थी.
11 कॉलेज शामिल है
इस लिस्ट में MP के 11 कॉलेज शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल के तीन कॉलेज – श्री साईनाथ महाविद्यालय, मध्यप्रदेश भोज विश्वविद्यालय और एक और निजी संस्थान की मान्यता रद्द हुई है.
एडमिशन सेशन 2025-26 से बंद
मध्यप्रदेश भोज विश्वविद्यालय हर साल लगभग 1000 स्टूडेंट्स को बीएड डिस्टेंस कोर्स में एडमिशन देता है, जो अब 2025-26 से बंद कर देगा. NCTE ने इन कॉलेज की मान्यता खत्म कर दी है जिस वजह से ऐसा हो रहा है.
अन्य कॉलेज भी शामिल है
कई अन्य जिलों के भी कॉलेजों की भी मान्यता रद्द हुई है. इसमें ग्वालियर का ऋषिकुल ग्रुप ऑफ बीएड कॉलेज, रीवा का फरीदा एजुकेशन सोसाइटी का कॉलेज, सतना के नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय और स्वामी नारायण दास शिक्षा कॉलेज, साथ ही सागर के पंडित बीडी मेमोरियल बीएड कॉलेज, द्रोणाचार्य एकेडमी और पंडित मेमोरियल बीएड कॉलेज शामिल हैं.