
Bus Kiraya: कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होने वाली है. रोडवेज प्रशासन ने यात्रा के लिए बस संचालन की पूरी तैयारी कर ली है. कांवड़ यात्रा शुरू होते ही यात्रियों को संख्या बढ़ जाती है, जिस वजह से 17 जुलाई से बसों के रास्ते बदले जा सकते हैं. महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने जानकारी दी है कि देहरादून और ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बसें तब सहारनपुर या करनाल के रास्ते भेजी जाएंगी.
बसों के रास्ते बदले
कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेगी. हर साल बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए बसों के रास्तों में कुछ बदलाव किए गए है. यात्रा के समय हरादून से हरिद्वार जाने वाली बसें मोतीचूर तक ही जाएंगी, जबकि दिल्ली से हरिद्वार आने वाली बसें गौरीशंकर पार्किंग तक और कुमाऊं से आने वाली बसें चंडीघाट तक जायेगी.
17 जुलाई से डाक कांवड़ यात्रा शुरू होने के कारण बसों के रास्ते में और भी बदलाव होंगे. ऋषिकेश और देहरादून से दिल्ली, गुरुग्राम, और फरीदाबाद जाने वाली बसें सहारनपुर के रास्ते भेजी जाएंगी. अगर ये रास्ता भी बंद हो जाता है, तो सभी बसों को करनाल और सोनीपत के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा.
किराए में होगा बदलाव
कांवड़ यात्रा के समय जो बसें सहारनपुर होकर दिल्ली जायेगी, उनकी दूरी लगभग 20 किलोमीटर बढ़ जाती है, जिस वजह से उनके किराए में 50 रुपए की बढ़ोतरी होगी. वहीं करनाल के रास्ते जाने पर दूरी 50 किलोमीटर तक बढ़ सकती है, जिससे किराया 110 रुपए बढ़ जायेगा. हरिद्वार में भक्तों की भीड़ बढ़ने से , हरिद्वार डिपो की बसें ऋषिकुल से चलाई जाएंगी.
अगर यहां भी भीड़ बढ़ती है तो ये बसें गौरीशंकर पार्किंग से चलाई जाएगी, यहां बसों की मरम्मत की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा ऋषिकेश-हरिद्वार मुख्य रास्ते पर भीड़ ज्यादा होने से बसें चीला होते हुए हरिद्वार भेजी जाएंगी. देहरादून और ऋषिकेश से आने वाली बसें भी इसी रास्ते से हरिद्वार पहुंचेगी.