
यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. 1 जुलाई 2025 से बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले सभी जुर्माने हटा दिए हैं. इस कदम से महिलाओं, किसानों और कम आय वाले परिवारों को फायदा मिलेगा. जिन लोगों के अकाउंट में काम बैलेंस होते है, उन्हें पैसे कटने का डर हमेशा रहता है, लेकिन अब नए नियम से PNB ग्राहकों को राहत मिलेगी.
बैंक के एमडी और सीईओ ने दी जानकारी
PNB के MD & CEO, अशोक चंद्रा ने बताया कि यह कदम समावेशी बैंकिंग के लिए उनकी मज़बूत प्रतिबद्धता को दिखाता है. उनका कहना है कि इस शुल्क को हटाने से ग्राहकों के ऊपर से वित्तीय बोझ कम होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ पाएंगे.
PNB ने ब्याज दर में की कमी
हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को वित्तीय सहायता देने के लिए विद्यालक्ष्मी योजना के तहत दिए जाने वाले शिक्षा लोन की ब्याज दर में 0.2% की कमी की है. इस कदम को उठाने का मुख्य लक्ष्य छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए जरूरी सहायता देना, ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. इस योजना की मदद से शिक्षा के लिए लोन लेना काफी आसान हो जाएगा. अब छात्रों को यह शिक्षा लोन .5% की शुरुआती ब्याज दर पर मिलेगा.