PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब खाते से नहीं काटेंगे इस बात के पैसे

यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. 1 जुलाई 2025 से बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले सभी जुर्माने हटा दिए हैं.

By Pinki Negi

PNB ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब खाते से नहीं काटेंगे इस बात के पैसे
PNB penalty charges

यदि आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. 1 जुलाई 2025 से बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले सभी जुर्माने हटा दिए हैं. इस कदम से महिलाओं, किसानों और कम आय वाले परिवारों को फायदा मिलेगा. जिन लोगों के अकाउंट में काम बैलेंस होते है, उन्हें पैसे कटने का डर हमेशा रहता है, लेकिन अब नए नियम से PNB ग्राहकों को राहत मिलेगी.

बैंक के एमडी और सीईओ ने दी जानकारी

PNB के MD & CEO, अशोक चंद्रा ने बताया कि यह कदम समावेशी बैंकिंग के लिए उनकी मज़बूत प्रतिबद्धता को दिखाता है. उनका कहना है कि इस शुल्क को हटाने से ग्राहकों के ऊपर से वित्तीय बोझ कम होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग सिस्टम से जुड़ पाएंगे.

PNB ने ब्याज दर में की कमी

हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को वित्तीय सहायता देने के लिए विद्यालक्ष्मी योजना के तहत दिए जाने वाले शिक्षा लोन की ब्याज दर में 0.2% की कमी की है. इस कदम को उठाने का मुख्य लक्ष्य छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए जरूरी सहायता देना, ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. इस योजना की मदद से शिक्षा के लिए लोन लेना काफी आसान हो जाएगा. अब छात्रों को यह शिक्षा लोन .5% की शुरुआती ब्याज दर पर मिलेगा.


Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें