
सरकार देश के छोटे व्यापारियों को आर्थिक मदद देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे न केवल उनकी आय में वृद्धि होगी, बल्कि स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की थी. इस योजना का लाभ उन नागरिकों को मिलेगा जो अपना अपना गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि से जुड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं.
सरकार दे रही 20 लाख रुपए का लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत आवेदक को 20 लाख रुपए का गारंटी-मुक्त लोन मिलेगा. इस लोन की मदद से वह अपने बिजनेस को शुरू करेगा.
बढ़ाई गई लोन की रकम
सरकार 2023 तक इस स्कीम के अंतर्गत 10 लाख रुपए का लोन दिया करती है, लेकिन जिसे अब बढ़कर 20 लाख रुपए कर दिया है. इस बदलाव से उन लोगों को फायदा मिलेगा, जो पहले से बिजनेस कर रहे हैं और अब उसे और बढ़ाना चाहते है.
चार कैटेगरी में मिलेगा लोन
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंक आपको चार अलग -अलग तरह के लोन देते हैं.
- शिशु कैटेगरी – इस कैटेगरी में सबसे छोटा लोन दिया जाता है. इस कैटेगरी में आप केवल 50,000 रुपए का लाओ ले सकते हैं.
- किशोर कैटेगरी – यह लोन उन लोगो के लिए अच्छा है, जिसका बिजनेस थोड़ा जम चुका है. इसमें आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल सकता है.
- तरुण कैटेगरी – जो व्यापारी अपना बिजनेस और बढ़ाना चाहते हैं, उन्हे इस कैटेगरी में 5 लाख से 10 लाख रुपए का लोन मिलता है.
- तरुण प्लस कैटेगरी – यह एक नई लोन सुविधा है जहां आप 10 -20 लाख रुपए का लोन ले सकते है, लेकिन यह लोन सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने पहले तरुण कैटेगरी में लोन लिया था और समय अवधि पर चुका दिया है.
लोन चुकाने का समय और ब्याज दर
इस स्कीम के अंतर्गत SBI से लोन चुकाने का समय आपको लोन की राशि पर निर्भर करना है. अगर आप 5 लाख रुपए का लोन लेते है तो उसे चुकाने के लिए आपको 5 साल का समय मिलेगा, साथ ही 6 महीने की छूट भी मिल सकती है. ऐसे ही अगर आप 5 – 20 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो आपको अधिकतम 7 साल का समय दिया जाता है और 12 महीने की छूट दी जाती है.
इस लोन पर ब्याज दर EBLR + 3.25% होती है, यानी कि यह बाजार की दरों के हिसाब से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. इसके अलावा आपको कोई गारंटी नहीं देनी पड़ती, जिससे आवेदन की प्रक्रिया और भी सरल हो जाती है.