बादाम-अखरोट भी इसके आगे फेल! ये छोटा नट है ताकत का पावरहाउस

अगर आप सोचते हैं कि बादाम और अखरोट सबसे हेल्दी नट्स हैं, तो ज़रा रुकिए! एक छोटा सा नट है जो हड्डियों को मजबूत बनाने और शरीर को जबरदस्त ताकत देने में इनसे कई गुना आगे है। जानिए इसका नाम, फायदे और इसे डाइट में शामिल करने का सही तरीका — पूरी जानकारी अंदर!

By Pinki Negi

आज के समय अच्छी सेहत के लिए एक हेल्थी डाइट का सेवन करना बेहद ही जरूरी है। हेल्थी डाइट के लिए फल, सब्जियों के साथ सूखे मेवे का सेवन सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। हालांकि अधिकतर लोगों को यह पता नहीं होता की काजू, बादाम, अखरोट के अलावा शरीर के लिए हेजलनट भी सेहत को कई सारे स्वास्थ लाभ जैसे हड्डियों की मजबूती, हृदय रोग दूर, शुगर कंट्रोल आदि प्रदान करता है। ऐसे में अगर आपको अभी तक हेजलनट की विशेषताओं के बारे में नही पता, तो चलिए जानते हैं इसके सेवन से मिलने वाले अनगिनत लाभ।

यह भी देखें: काली या पीली किशमिश – कौन सी है सेहत के लिए ज्यादा लाभकारी?

हेजलनट से मिलते हैं ये फायदे

छोटा सा दिखने वाला यह हेजलनट अपने बेमिसाल गुणों के लिए जाना जाता है, इसमें फाइबर, विटामिन, हेल्थी फैट जैसे तत्व पाएं जाते हैं जो शरीर कोई कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रखते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदों को पूरी जानकारी।

हार्ट हेल्थ बनाए मजबूत

Heart-health

हेजलनट में मौजूद मोनोअनसचुरेटेड फैटी ऐसिड और हेल्थी फैटस हार्ट हेल्थ के लिए बेस्ट होते हैं और इसका लगातार सेवन दिल की सेहत को मजबूत बनाते हैं। यह फैटस बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करके हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जोखिम को कम करता है।

डायबिटीज को करे कंट्रोल

Diabetic

डायबिटीज के मरीजों के लिए हेजलनट का सेवन बेहद ही फायदेमंद होता है। इसमें ग्लाइमेक्स इंडेक्स बेहद ही कम होता है और इसमें मौजूद फैटस और फाइबेर ब्लड शुगर के प्रोडक्शन को धीमा कर डायबिटीज को कंट्रोल कर देते हैं।

यह भी देखें: जीभ से करें अपनी सेहत की जाँच, बिना मेडिकल टेस्ट पाए बीमारी का सच!

याददाश्त को करें तेज

Memory

हेजलनट का रोजाना सेवन याददाश्त तेज करने में मददगार होता है, इस ड्राईफ्रूट में विटामिन-ई और थायमिन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। त्याह याददाश्त को तेज करने के साथ-साथ ब्रेन से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम करते हैं।

हड्डियों को बनाए मजबूत

bone health

इस फल में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं और इसमें प्रचुर मात्र में मैग्नेशियम पाया जाता है, जो हड्डियों को मजबूत करने के लिए बेहद ही जरूरी है। वहीं हेजलनट में मौजूद कॉपर एनर्जी प्रोडक्शन और आयरन को अवशोषित करने के लिए बेहद ही आवश्यक होता है।

यह भी देखें: पेट की हर समस्या का रामबाण! 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स से करें आंतें क्लीन और मेटाबॉलिज्म सुपरफास्ट!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें