
प्रसिद्ध बागेश्वर धाम बाबा को कौन नहीं जानते है, लोग इनकी एक झलक देखने के लिए बड़ी दूर -दूर से आते है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री आज अपनी कथा से न केवल भारत में प्रसिद्ध है, बल्कि विदेश में भी प्रसिद्ध है, वहां भी उनकी कथा होती है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठते हैं कि वह एक कथा करने के लिए कितने रुपए लेते हैं.
चर्चा में चल रहे धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम बाबा के बारे में कई चर्चाएं सामने आती रहती है. हाल ही में यूपी के इटावा में एक गैर-ब्राह्मण कथावाचक के साथ हुए बुरे व्यवहार की हर कोई बुराई कर रहा है. इस घटना के बाद कई अलग -अलग तरह की बातें सामने आई है. अब इस विवाद में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी आ गए है, उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना करते हुए कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री और कई दूसरे कथावाचक कथा सुनाने के 50 लाख रुपये तक फीस लेते हैं, इसलिए हर किसी के लिए उन्हें घर बुलाना संभव नहीं है.
धीरेंद्र शास्त्री एक कथा के कितने रुपए लेते है ?
अखिलेश यादव के बयान से लोगों में मन में सवाल उठ है कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री एक कथा सुनने के लिए कितने रुपए लेते है और उनकी टोटल संपत्ति कितनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कुल संपत्ति लगभग 19 से 20 करोड़ रुपए बताई गई है, जिसमे कथाओं से होने वाली कमाई और दान का पैसा शामिल है. कथा की फीस को लेकर कई अलग -अलग दावे किए जा रहे है.
जानकारी की मुताबिक, वह एक कथा सुनाने का 1 लाख से 3.5 लाख रुपए फीस लेते हैं. लेकिन अखिलेश यादव ने उन पर 50 लाख रुपए “अंडर टेबल” लेने का आरोप लगाया है, जिसे धीरेंद्र शास्त्री जी ने झूठा बताया है. बताया जा रहा है कि वह अपनी आय एक कुछ हिस्सा सामाजिक कार्यों और कैंसर अस्पताल जैसे कामों में खर्च करते हैं.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक महीने में कितनी कथा करते हैं ?
धीरेंद्र शास्त्री की कथाएं अक्सर 5 से 7 दिनों या उससे ज्यादा दिनों की भी होती है. रिपोर्ट के मुताबिक, वह हर महीने लगभग 3 कथाएं करते है, जो की अलग -अलग शहरों और देशों में होती है.