
हर नौकरीपेशा व्यक्ति एक PF खाता होता है, जिसमे वह अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने जमा करता है. इन पैसों को पूरा हिसाब -किताब EPFO रखता है और इस जमा राशि पर आपको ब्याज में मिलता है.
EPFO में ब्याज कब मिलता है ?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष होने के बाद यानी जून -अगस्त के बीच ब्याज का भुगतान करता है. यह ब्याज आपके PF खाते में जमा राशि पर हर महीने के हिसाब से कैलकुलेशन किया जाता है, लेकिन आपके खाते में सालाना एकमुश्त जमा किया जाता है. यानी की आपको हर महीने अलग से ब्याज की राशि नहीं दिखती है, बल्कि वित्तीय वर्ष खत्म होने के बाद यह एक साथ आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है.
PF बैलेंस ऐसे चेक करें
- सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर आपको ‘Employee’ टैब में ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने UAN नंबर से लॉगिन करें.
- Login करने के बाद आप अपने खाते में हुए सभी ट्रांजेक्शन को देख सकते है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि ब्याज जमा हुआ है या नहीं.
UMANG ऐप से चेक करें
- सबसे पहले UMANG ऐप ओपन करें और EPFO विकल्प पर जाएं.
- अब वहां आपको Employee Centric Services का विकल्प मिलेगा.
- उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद View Passbook पर जाएं और अपना UAN नंबर और ओटीपी डालकर पासबुक ओपन करें.
- यहां आप अपना PF बैलेंस आसानी से देख सकते है.
SMS के ज़रिए PF बैलेंस देखें
जो मोबाइल नंबर आपके PF खाते में अटैच है, उस नंबर से 7738299899 पर एक SMS भेजकर आसानी से अपना PF बैलेंस पता कर सकते हैं.